रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 10खिलाडियों को सीवान जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया सम्मानित

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 10खिलाडियों को सीवान जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला क्रिकेट संघ द्वारा सिवान शहर के राजेंद्र स्टेडियम में डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल प्रतियोगिता के दिन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के 10 राष्ट्रीय फुटबॉलर को हिना सहाब के द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस मौके पर सिवान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय तिवारी ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर इनका उत्साहवर्धन करने के लिए यह सम्मान दिया गया ।

सीवान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकैडमी लक्ष्मीपुर मैरवा की फुटबॉल एवं हैंडबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर सिवान जिला को पदक देकर काफी गौरवान्वित किया है, इसलिए इस बेहतर मौके पर पूरे जिला की जनता के बीच इन सभी खिलाड़ियों का सम्मान कर हम अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं। पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद सहाबुद्दीन साहब का भी फुटबॉल प्रेम जगजाहिर है और उनकी याद में हो रहे इस प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर इन खिलाड़ियों का सम्मान करना उनके द्वारा शुरू किए गए प्रयास को आगे बढ़ाना है।

रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक एवं मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि इन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के राजेंद्र स्टेडियम में सम्मान पाने पर निश्चित रूप से जिले की बेटियों का मनोबल बढ़ा है और आने वाले भविष्य में हमारे जिले की बेटियां और भी बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर करेंगी जिससे हमारा जिला राज्य और देश गौरवान्वित होता रहेगा ।

इन खिलाड़ियों के सम्मानित होने पर रानी लक्ष्मीबाई एस स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा, संरक्षक आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा ,वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामा जी चौधरी ,वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन डॉ अशोक कुमार ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता चौधरी ,डॉ रीता सिन्हा साहित अन्य कई लोगों ने इन खिलाड़ियों के सम्मानित होने पर खुशी और प्रसन्नता जाहिर की है ।

यह भी पढ़े

मा. गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के सह-आचार्यडॉ.अनिल प्रताप गिरि को प्राप्त हुआ इंस्पा रत्न अवार्ड.

सिधवलिया की खबरें :  हसनपुर गाँव में  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका

बरौली में डॉक्टर के क्लिनिक व मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी

बरौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्‍यक्ष बने पंकज कुमार श्रीवास्‍तव

गुरूकुल मशरक  के संचालक बच्‍चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्‍का 

Leave a Reply

error: Content is protected !!