नया साल की पार्टी में डांस करने के लिए किन्नर व युवक के बीच हुई मारपीट में दोनों घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुरहाट प्रखंड मुख्यालय के महम्मदपुर बगीचा में रहकर आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करने वाले किन्नर व युवक के बीच हुई मारपीट में दोनों घायल हो गए। घटना में किन्नर सहित दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
किन्नर के साथियों पर शनिवार की रात मारपीट कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया गया है। घायलों में किन्नर विजय बागची व सिपार गांव के टारजन प्रसाद हैं। नये वर्ष पर नाचने को लेकर मारपीट की यह घटना हुई।
इसकी सूचना मिलने पर शनिवार की रात में ही पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों की चिन्ताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
लोगों का कहना है कि किन्नर को नववर्ष के उत्सव पार्टी में नाचवाने के लिए टारजन प्रसाद अपने साथ लेकर गया था लेकिन किन्नर ने उत्सव पार्टी में नाचने से मना करने के कारण टारजन उसे रात में छोड़ने के लिए महम्मदपुर आ गया । तभी किन्नर ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टारजन को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : हसनपुर गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका
बरौली में डॉक्टर के क्लिनिक व मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी
बरौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बने पंकज कुमार श्रीवास्तव
गुरूकुल मशरक के संचालक बच्चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्का