रोटी बैंक के जरिये सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच हुआ भोजन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सौजन्य
कई जरूरतमंदों को कंबल एवं सैकड़ों लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया। अंग्रेजी वर्ष 2022 के आगमन पर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने पटना के ज्ञान भवन, बापू सभागार, गांधी मैदान गोलार्ध आदि स्थानों में सैकड़ों असहायों और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजनमुहैया कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नेत्री कुमारी जानवी ने कहा कि जरूरतमंदों को सेवा कर सुकून मिलता है।आज नव वर्ष पर सारे लोग अपनी पिकनिक मना रहे हैं। हम लोग मानवता के परिचय देते हुए सेवा करने का काम किया है। वहीं कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि सेवा ही धर्म है।
उन्होंने देश के तमाम युवा साथियों को आग्रह किया गया का अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को सेवा देने का कार्य करें। देश की भुखमरी और गरीबी को दूर करें। साथ ही साथ कमांडेड अभिषेक वर्मा ने कई जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने का कार्य किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य रामेंद्र पांडे, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, एवं सुनील यादव, कुंदन कुमार सहित अन्य युवा साथी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक हुए बंद
सिधवलिया की खबरें : हसनपुर गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका
बरौली में डॉक्टर के क्लिनिक व मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी
बरौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बने पंकज कुमार श्रीवास्तव
गुरूकुल मशरक के संचालक बच्चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्का