सरपंच संघ के अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष बनी सिम्पू कुमारी उपाध्यक्ष बने युवा सरपंच रणधीर कुमार
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित ख़ोरी पाकर गोविंद गांव में नवनिर्वाचित सरपंचों की एक बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता परसा पंचायत के सरपँच सुरेंद्र कुमार यादव ने किया। बैठक में प्रखण्ड की सभी 18 निर्वाचित सरपंचों में 13 सरपँच ने भाग लिया। इस दौरान प्रखण्ड सरपँच संघ के अध्यक्ष पद के लिए रसुलपुर पंचायत के सरपँच राकेश रंजन ने अमनौर कल्याण पंचायत के महिला सरपँच सिम्पू कुमारी के नाम का प्रस्ताव किया,जिनका समर्थन रणधीर कुमार ने किया,इस प्रकार सभी सरपंचों ने एक स्वर हाथ उठाकर समर्थन किया।सिम्पू कुमारी निर्बिरोध सरपँच संघ के अध्यक्ष चुन लिया गया।वही
उपाध्यक्ष के पद पर धर्मपुरजाफर पंचायत के युवा सरपँच रणधीर कुमार बने,जबकि सचिव धरहरा खुर्द पंचायत के सरपँच किरण देवी,संयोजक रसुलपुर के सरपँच राकेश रंजन कोषाध्यक्ष हुस्सेपुर पंचायत के सरपँच रविंदर प्रसाद यादव चुने गए।संगठन के चुने गए सरपंचों को एक समारोह कर सभी सरपंचों ने फूल माला अंग वस्त्र से उन्हें समानित किया।सरपँच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चुने जाने के बाद धीरज सिंह की पत्नी सिम्पू कुमारी ने कहा कि आप सभी ने जिस उमीद व विश्वास के साथ मुझे यह जिमेवारी दी हैǃ
मैं संघ के मजबूती के लिए आपके मान सम्मान व हक की लड़ाई के लिए तत्पर रहूँगी।उपाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि ग्राम कचहरी के माध्यम से लोगो को निष्पक्ष व संबैधानिक न्याय मिलेगा। हमलोग इतना प्रयास करेंगे कि पंचायतों में अमन नूर कायम रहे।इसके पूर्व भारतीय मानवाधिकार ऐसोसियन संगठन सचिव बिहार प्रदेश के धीरज सिंह ने आये अतिथियो को अंग वस्त्र फूल माला से स्वागत किया।इस मौके पर सरपँच राजेश राम,शिला देवी,राकेश रंजन,बेबी देवी,रीता कुमारी,राम प्रवेश ठाकुर,ज्ञानती देवी,अजय तिवारी,मीरा देवी,भारतीय मानवाधिकार ऐसोसियन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी,मनन सिंह,राकेश सिंह,संजय सिंह उप सरपंच अतुल कुमार सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा हुआ हाईटेक.
बिहार के पटना में कोरोना विस्फोट, 87 डॉक्टर और छात्र कोविड पॉजिटिव
रसूलपुर में सिंहोरा में शराब बेच रहा कारोबारी गिरफ्तार
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय तरवारा अब हो गया हाईटेक
सीवान डीएम ने कक्षा एक से आठ तक की पठन पाठन 8 जनवरी तक बंद करने का दिया निदेश