बलरा गांव में रूद्र महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बलारा गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक की गई । यज्ञ 14 फरवरी से शुरू होगा इसकी तैयारी को लेकर महायज्ञ कमेटी की बैठक रविवार को मन्दिर परिसर में महात्मा प्रशाद कुशवाहा के अध्यक्षता मे हुई।
इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कलश व शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ होगा जो 22 फरवरी तक चलेगा इसमें प्रवचन, भजन, कीर्तन, व भागवत कथा का आयोजन होगा। महायज्ञ परमहंस विनय बाबा जी और हरिशंकर आचार्य जी महाराज के तत्वाधान मे होगा। इसमें काशी, अयोध्या, हरिद्वार , वृंदावन से साधु संत पधारेगे तथा मेले और भंडारे का आयोजन होगा ।
यज्ञ में विधि व्यस्था बनाए रखने के आलावा अन्य मुद्दों पर यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। मौके पर दुधनाथ प्रसाद, मोगल साह, दीनदयाल प्रसाद, दीपक कुमार सहनी,ओम बाबु, अरविंद शर्मा, बाबूनंद प्रसाद, मंकेश्वर ब्यास, शुभम कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
प्रूडेंट फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
सीवान के सौरभ को दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल में मिला पत्रकारिता में राष्ट्रीय सम्मान।
क्या लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है बिहार?
कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की उछाल, लगभग 85 प्रतिशत केस ओमिक्राॅन के.
उत्कर्मित उच्च विद्यालय बुधसी में 15 से 18 आयु के बच्चों को दी गयी कोरोना का टीका