15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ

15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बेलौरी में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन:
सदर विधायक ने टीकाकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण
28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी दूसरी डोज: सीएस
स्कूली बच्चों का टीकाकरण कराना पहली प्राथमिकता: डीईओ
पहला डोज़ लेने के बाद समय पर दूसरा डोज़ लूंगी: पायल पॉल
शाम 4:45 तक जिले में 18,320 लोगों को लगाया गया टीका

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को जड़ से नष्ट करने के उद्देश्य से अब 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बेलौरी में सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राम बाबू राम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों एवं स्थानीय युवाओं को कोरोना से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकृत किया गया। इस अवसर पर सीएस डॉ एसके वर्मा, डीईओ रामबाबू राम, पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के बीडीओ अमित आनंद, एमओआईसी डॉ शरद कुमार, बीएचएम विभव कुमार, डब्ल्यूएचओ के दिलीप कुमार झा, यूनीसेफ के अमित कुमार, केयर इंडिया के बीएम आरुप मण्डल, यूनीसेफ एआईएच के धर्मेंद्र कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार जिले में शाम 04:45 तक 18 हजार 320 लोगों को टीका लगाया गया था। उसके बाद भी सभी केंद्रों में टीकाकरण कार्य जारी था।

सदर विधायक ने टीकाकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण:
स्थानीय विधायक विजय खेमका ने टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया और बताया सरकार द्वारा कोविड-19 के नये वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य के 15 से लेकर 18 आयु वर्ष तक के सभी युवाओं को इस महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा की सौगात दी गई है। जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 साल के बीच आने वाले सभी युवाओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करें। टीकाकरण कराने पहुंचे युवाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना। टीकाकरण से किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। निर्भीकता पूर्वक आकर सभी बच्चे टीकाकरण करायें। ताकि कोरोना से बचाव एवं सुरक्षित रह सकें।

28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी दूसरी डोज: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार वर्तमान समय में 15 से 18 आयु वर्ग के सभी युवाओं को सिर्फ को-वैक्सीन का टीका लगाने की शुरुआत की गई है। ज़िलें के सभी प्रखंडों में लगभग 2 लाख, 55 हजार, 8 सौ 55 युवाओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। ज़िले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी युवा कोरोना का पहला टीका लेने वाले हैं ठीक एक महीने बाद अपनी दूसरी डोज़ अनिवार्य रूप से लेने का काम करेंगे। तभी आप युवा साथी कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। उन्हें नियमानुसार 28 दिन की समयावधि पूरी करने के बाद पुनः दूसरी डोज की भी वैक्सीन दी जाएगी। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और इस घातक महामारी से सामुदायिक स्तर पर लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

स्कूली बच्चों का टीकाकरण कराना पहली प्राथमिकता: डीईओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी राम बाबू राम ने बताया जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि स्कूली छात्र एवं छात्राओं का टीकाकरण शत प्रतिशत किया जाना है। क्योंकि इसके लिए स्कूल स्तर पर कोरोना टीकाकरण का केंद्र स्थापित किया गया है। हालांकि कुछ स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था नही हैं। वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि नजदीकी केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण कराना प्राथमिकताओं में शामिल कर उन्हें शत प्रतिशत पूरा करें। चयनित एवं चिह्नित टीकाकरण स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। ताकि युवाओं को वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और व्यवस्थित तरीके से शिविर का संचालन सुनिश्चित हो। इसके लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की उपलब्धता और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों की पदस्थापना की गई है। वहीं, ऑन द स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। ताकि युवा लाभार्थियों को सुविधाजनक तरीके से टीकाकरण किया जा सके।

पहली डोज़ लेने के बाद समय पर दूसरी डोज़ लूंगी: पायल पॉल
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली वर्ग दशम की 16 वर्षीय छात्रा पायल पॉल ने पहला टीका लेने के बाद बताया कोरोना को लेकर पिछले वर्ष हमलोगों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी। जिसको लेकर उसी समय से इंतज़ार था कि कब हमलोगों को टीके मिलेंगे। हालांकि आज वह घड़ी आ गई और मुझे कोरोना का टीका लग गया। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। लेकिन अब 28 दिन गुजर जाने के बाद दूसरी डोज़ भी समय से लेने का काम करूंगी। जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को जिनकी उम्र 15 से 18 के बीच हो उन्हें अपने निकटतम टीका केंद्र ले जाकर टीकाकृत करायें और कोरोना को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका निभाएं।

 

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट में 15 से 18 आयु के 270 किशोरों को प्रथम दिन लगाई गई कोरोना का टीका

गोप के गाये डा जौहर के मोरे मितवा गीत को सांसद सिग्रीवाल करेंगे आज लोकार्पण

बीमारी छिपाकर की गई शादी एक धोखा है और ऐसा विवाह अवैध व अमान्य : दिल्ली हाईकोर्ट

जीतनराम मांझी समेत पूरे परिवार को हुआ कोरोना, दो PA और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव

दलित महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सावित्री बाई फुले ने.

मुझे नहीं पता पुलिस ने किस मामले में पकड़ा है-अयूब खान.

उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा,क्यों?

सुरक्षा परिषद में सुधार की क्या आवश्यकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!