सिधवलिया में तीस हजार छात्र छात्राओं को अगले पांच दिनों मे लगेगा कोरोना का टीका
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के मध्य माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले तीस हजार छात्र छात्राओं को अगले पांच दिनों मे कोरोना का टीका वी लगेगा।जिसके लिए स्वस्थ्य विभाग के द्वारा कोरो ना टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया गया है।मंगलवार को धर्मदेव इंटर कॉलेज शेर,हाई स्कूल और नगीना राय इंटर कॉलेज पर कैम्प लगा कोरो ना का टीका स्कूल व कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रों को लगा वही पांच जनवरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगवा,जलालपुर और बुचे या मे छह जनवरी को गोबिंद दास उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया और झंझवा सात जनवरी को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली और अमरपुरा जोगिरहा और नौ जनवरी को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेकानवास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेसिक स्कूल टेंगराही और माधोपुर विद्यालय मे कैम्प लगा स्कूल मे पढ़ने वाले पंद्रह से अठारह आयु के छात्र छात्राओं को कोरोना का पहला टीका लगेगा।हेल्थ मैनेजर अमरेंदर कुमार ने कहा कि पांच दिनों मे तकरीबन तीस हजार छात्र छात्राओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसके लिए टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
आरोपित को गिरफतार
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के हलुआर तिवारी टोला से एक आरोपित को गिरफतार किया।गिरफतार आरोपी का नाम राजिंदर महतो है।जिसे पुलिस ने एस सी एस टी मामले में गिरफतार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
शिक्षा मंत्रालय ने ‘पढ़े भारत’ का 100 दिवसीय पठन अभियान शुरू किया है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: महत्त्व और चुनौतियाँ.
वर्ष 2021 अमेरिका के लिए चुनौती भरा रहा,कैसे?
पुरानी नींव को सुरक्षित, संरक्षित व मजबूत बनाया जाए,क्यों?