सांसद के पैर छुना पुलिस अधिकारी को पड़ा महंगा, एसपी ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी जिले में एक कोतवाल को सांसद के पैर छूना महंगा पड़ गया. सड़क पर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने आशीर्वाद तो दिया, लेकिन यह कोतवाल के लिए इसके बाद आने वाली परेशानी से नहीं उबार सका.
यह वीडियो बनाकर बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है.
पूरा मामला बाराबंकी के असंदरा कोतवाल अशोक कुमार सिंह से जुड़ा है. अशोक कुमार सिंह का वर्दी में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है. इसमें कोतवाल अपनी सरकारी गाड़ी से उतरते हैं और टोपी उतारने के बाद सांसद के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि सांसद उनकी पीठ भी थपथपा रहे हैं.
सड़क पर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने कोतवाल को आशीर्वाद तो दिया, लेकिन यह उनके काम नहीं आया. अब इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. सांसद के पैर छूने के वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी. वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल के कारनामे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह का ट्रांसफर अभी हाल में ही अयोध्या से बाराबंकी जिले में हुआ है. बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के इस वर्ताव को सही नहीं माना और लाइन हाजिर कर दिया. उनके स्थान पर सुबेहा थाना की सरायगोपी पुलिस चौकी प्रभारी रहे ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को एसओ असंदरा बनाया है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया में तीस हजार छात्र छात्राओं को अगले पांच दिनों मे लगेगा कोरोना का टीका
नगर पंचायत बनने के बाद भी मशरक के विकास की रफ्तार धीमी, मुख्य सड़कों की केवल होती है सफाई
मशरक की खबरें : अंचल प्रशासन ने पुलिस बल के साथ हंसाफीर गांव में सड़क से हटाया अतिक्रमण
जदयू नेता व पत्रकार को मातृ शोक
शिक्षा मंत्रालय ने ‘पढ़े भारत’ का 100 दिवसीय पठन अभियान शुरू किया है।