Breaking

गया  में रेलवे स्टेशन से करोड़ों का सोना बरामद  

गया  में रेलवे स्टेशन से करोड़ों का सोना बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया जिले में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को करोड़ों का सोना बरामद किया गया. आरपीएफ और डीआरआई पटना की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान 2 करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये की सोने की छह बिस्किट के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है. डीआरआई पटना के वरिष्ठ सूचना अधिकारी आलोक कुमार गुटगुटिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी के दौरान ये सफलता हासिल की है।

जानकारी अनुसार ट्रेन की कोच संख्या एस-7 में बर्थ संख्या-38 पर यात्रा कर रहे यात्री रामेश्वर बिंद की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से तीन किलोग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई. व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस में भी छापेमारी की गई, जहां कोच संख्या एस-8 की बर्थ संख्या-24 पर यात्रा कर रहे यात्री रामधनी प्रसाद की तलाशी ली गई. उसके पास से भी तीन किलोग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई।

 

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार दोनों लोग आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों के पास से छह किलोग्राम सोने की बिस्किट को बरामद की गई है, जिसकी बाजार मूल्य 2 करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल सोने की बिस्किट कहां से लेकर कहां पहुंचाई जा रही थी, वे कब से सोने की तस्करी के कारोबार से जुड़े हैं आदि बिंदुओं पर पूछताछ के लिए उन्हें डीआरआई की टीम पटना ले गई है, जहां पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़े

बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा?

डाटा ऑपरेटर की बाइक चोरी, सब्जी खरीदने के दौरान हुई घटना

 सांसद के पैर छुना पुलिस अधिकारी को पड़ा महंगा, एसपी ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

सिधवलिया में तीस हजार छात्र छात्राओं को अगले पांच दिनों मे लगेगा कोरोना का टीका 

Leave a Reply

error: Content is protected !!