Breaking

शिक्षा और संस्कृति के सतत प्रवाह में शिक्षकों की है अहम् भूमिका

शिक्षा और संस्कृति के सतत प्रवाह में शिक्षकों की है अहम् भूमिका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* रघुनाथ सिंह हाई स्कूल, महावीरगंज के 50 वां स्थापना दिवस पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड के महावीरगंज स्थित रघुनाथ सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के 50वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक शिवजी सिंह ने की। जबकि इसका सफल संचालन संगीत शिक्षक जगदीश सौरभ ने किया। अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीओ (एसएस) अवधेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य शिवजी सिंह, मुखिया कमलेश्वर कुमार सिंह, स्व रघुनाथ सिंह के परिजन कंहैया सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बाबूलाल यादव,सरपंच गौरीशंकर सिह,प्रधानाचार्य धीरजेश कुमार आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बच्चियों ने भाव नृत्य, गीत और संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने बच्चों का मनोबल तालियों से गूंज से किया। बेबी कुमारी, अन्नू कुमारी, शुभम कुमार आदि ने गीत की कई विधाओं में गायन कर अपना लोहा मनवाया।

वहीं स्कूल के संथापक स्व रघुनाथ सिंह के भतीजे और सचिव कन्हैया सिंह ने पूर्व प्रधानाध्यापक शिवजी सिंह व बाबूलाल यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीओ (एसएस) अवधेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते पठन पाठन में आयी बाधा को पाटने के लिये डिजिटल माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है, जो समसामयिक आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों को आगाह करते हुए कहा कि बच्चो को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचाने की जिम्मेवारी समाज की है।

वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक शिवजी सिंह ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति के सतत प्रवाह में शिक्षकों की महती भूमिका है। वर्तमान दौर में शिक्षण एक चुनौती के रूप में उभरा है, जिसे हमें स्वीकार करना होगा। उन्होंने कुशल और काबिल शिक्षक की परिभाषा यह है कि वह छात्रों को पठन-पाठन के लिए उत्प्रेरित करता है।

पूर्व प्रधानध्यपक बाबूलाल यादव ने विद्यालय के स्थापना काल आज तक के संघर्षगाथाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि रघुनाथ बाबू के दृढ़ संकल्पों की प्रतिमूर्ति थे।

इस अवसर पर मुखिया कमलेश्वर प्रसाद सिंह, सरपंच गौरी शंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह,बीआरपी शंभूनाथ यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखते रघुनाथ बाबू को क्षेत्र का महामना बताया।

इस मौके पर शिक्षक अभय कुमार शर्मा, राकेश कुमार पांडेय, धनजंय कुमार, नन्दलाल शर्मा, उपेंद्र प्रसाद, अमरनाथ केशरी, शैलेश सिंह, कृष्णमुरारी यादव, राजीव रंजन, अरुण रंजन, रजनीश श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, प्रफ्फुलचंद्र द्विवेदी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य शिवजी सिंह, बाबूलाल यादव, एचएम धीरजेश कुमार आदि बच्चों को पुरस्कृत किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य धीरजेश कुमार ने किया।

 

यह भी पढ़े

संक्रमित व्यक्ति में सीटी वैल्यू 25 से कम होने पर की जा सकेगी ओमीक्रोन की जांच

गया  में रेलवे स्टेशन से करोड़ों का सोना बरामद  

पटना हाईकोर्ट ने 2446 दारोगा की बहाली के अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत 

डाटा ऑपरेटर की बाइक चोरी, सब्जी खरीदने के दौरान हुई घटना

बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!