मशरक प्रखंड के विभिन्न इलाकों में गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

मशरक प्रखंड के विभिन्न इलाकों में गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच थानाध्यक्ष राजेश कुमार और राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मशरक अंचल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मंगलवार की शाम जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने कहा कि सर्दी का प्रकोप इनदिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है।

दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है। जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया गया।वहीं राजस्व अधिकारी ने मशरक जंक्शन और राजापट्टी रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया। कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी।

उनकेे द्वारा दिये गये कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे। राजस्व अधिकारी ने बताया कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है। उन्होंने बताया कि अंचल प्रशासन द्वारा 50 गरीबों एवं असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया। वितरण में थाना पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़े

प्रभारी डॉ कुमार रविरंजन ने, लोगो को किया जागरूक 

फेसबुक पर अश्लील मैसेज करने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी 

कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, बिना झिझक ले रहे टीका

कोविड टीका लगाने नहीं होती कोई समस्या: नवयुवक आदित्य

घर में मौजूद खाद्य पदार्थों से एनीमिया पर करें वार

Leave a Reply

error: Content is protected !!