नेहरू युवा केंद्र सिवान के द्वारा निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के कृष्णपाली में हनुमान मंदिर कृष्णकपिराज दरबार के परिसर में स्थित सामुदायिक भवन में नेहरू युवा केंद्र सिवान के सौजन्य से निशुल्क सिलाई कटाई का प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया ममता देवी व वार्ड सदस्या मंजू देवी ने फीता काटकर किया।
नेहरू युवा केंद्र सिवान के वॉलिंटियर फैशन डिज़ाइनर प्रीति कुमारी ने इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुनियादी व्यवसाय पर आधारित लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है।
तीन माह तक चलने वाले सिलाई कटाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने का कार्य पूनम देवी व प्रीति कुमारी करेंगी। इस अवसर पर सच्चिदानंद वारी, आशीष कुमार ,राकेश कुमार, उमाकांत सिंह, रामाकांत सिंह, गुंजन कुमारी, वंदना रावत, महिमा रावत, अंजलि रावत, रिंकी रावत, आरती देवी, प्रियंका देवी, पुष्पा देवी, सरिता सिंह, आराध्या कश्यप, सौम्या कश्यप, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी, नीतू कुमारी, सपना सिंह, काजल कुमारी गप्ता, चंदा कुमारी गुप्ता, वंदना कुमारी गुप्ता, निशा कुमारी गुप्ता ज्योति कुमारी, आलोक कुमार, पवन टार्जन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बच्चों को अपने उद्देश्यों के प्रति जागरूक करना शिक्षक का परम उद्देश्य-डा० सुशील
मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार