गोपालगंज के धर्मपरसा बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़कर दस हजार की चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ मांझा‚ गोपालगंज (बिहार)
कड़ाके की ठंड और कोहरा के बीच थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है । एक महीने के भीतर 22 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । हालांकि अब तक चोरों के हाथ मोटी राशि नहीं लगी है लेकिन बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है । मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मांझागढ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार के दो कपड़ा दुकानों का ताला तोड़कर दुकान से हजारों की चोरी कर लिया है। चोरी की लगातार बढ़ रही वारदात को लेकर दुकानदारों मे भय व्याक्त हो गई है। विदित हो कि ठंड का मौसम बढ़ते ही चोरो की सक्रियता भी लगातार बढ़ती जा रही है।बुधवार की रात्रि मांझागढ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार पर अज्ञात चोरों ने दो कपड़ा दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली । धर्मपरसा गांव के चनु कपड़ा एवं सोहिब कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया है।दुकानदारों ने बताया की दोनों दुकान से लगभग 10 हजार रुपए की चोरी हुयी है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच मे जुट गई है ।
एक महीने के अंदर 18 दुकानों में हुई चोरी
चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक महीने के अंदर 18 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी किया है । जिसमें धर्मपरसा , मुजौना , मिश्रवलिया के दुकानों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है ।
घटना – 1 13 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने धर्मपरसा बाजार पर आठ दुकानों का ताला काटकर हजारों की संपति की चोरी किया था।अभी इस मामले में भी चोरों का सुराग नहीं मिल सका है ।
घटना – 2 26 दिसम्बर की रात्रि अज्ञात लुटेरों ने कोइनी बाजार स्थित टाटा इंडिकैश का एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास किया था। पुलिस का दावा है कि गश्ती टीम की सक्रियता से लुटेरे सफल नहीं हो सके और कैश जल गया था ।
घटना – 3 3 जनवरी मंगलवार की रात्रि में मुजौना एवं मिश्रवलिया गांव के आठ दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस मामले में भी चोरों का सुराग नहीं मिल सका है ।
घटना-4 4 जनवरी की रात्रि धर्मपरसा बाजार में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात दुबारा फिर दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दिया है ।
कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस की सक्रियता के कारण चोर सफल नहीं हो सके हैं । रात्रि में चौकीदारों की टीम ने पकड़ने का।प्रयास किया लेकिन ठंड और कोहरे के फायदा उठाकर फरार हो गए । गश्ती टीम सक्रिय है । चोर जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे ।
यह भी पढ़े
दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हुई लुइस ब्रेल की खोज ब्रेल लिपि.
जिला पार्षद,प्रखंड प्रमुख समेत नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का बहरौली उप मुखिया ने किया सम्मान समारोह
क्या है पश्चिमी घाट का महत्त्व और संरक्षण?
सीवान के नौतन में राशन मांगने आए लोगों से भिड़ा राशन डीलर।