संरक्षण केन्द्र में प्रतिदिन मर रहे गोवंश को लेकर हिन्दू नेता ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
वाराणसी के गोवंश संरक्षण केन्द्र में दर्जनों मृत गोवंश को चील कौवे कुत्ते द्वारा नोचकर खाने के मामले में सचिव व ग्राम प्रधानों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीएम के जरिए भेजा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश में संचालित समस्त गोवंश संरक्षण केन्द्र में केंद्र के संरक्षक, सचिव व ग्राम प्रधानों की घोर लापरवाही के कारण प्रतिदिन मर रहे गोवंश को लेकर व वाराणसी के भदवा गांव में संचालित गोवंश आश्रय केन्द्र में प्रतिदिन मर रहे गोवंश व उनके मरे शरीर को चील कौवे कुत्ते द्वारा नोचने हेतु छोड़ देने के मामले में केंद्र के सेकेट्री सचिन त्रिपाठी व ग्राम प्रधान पूनम देवी व दिनेश प्रसाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।
हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के उपाध्यक्ष राम रतन यादव द्वारा जिलाअधिकारी वाराणसी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की गई साथ ही प्रदेश भर में संचालित समस्त गोवंश संरक्षण केन्द्र पर अधिकारियों द्वारा समय समय पर जांच करने की मांग के साथ साथ भीषण ठंड से गोवंश की सुरक्षा सचमुच बचाव करने की मांग की गई।
यह पत्र पुष्पेन्द्र कुमार एसडीएम को बुधवार को जिला रायफल क्लब में सौंपा जिसे जे थ्री को फार्वड किया गया। इस मौके पर हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के साथ उपाध्यक्ष रामरतन यादव व संगठन के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पीरियड्स टाइम पर भी आएंगे और दर्द भी नहीं होगा,पहले कर लें ये नुस्खा.
माधोपुर ने गोपालगंज को छह विकेट हराकर जमाया कैलगढ़ प्रीमियम लीग कप पर जमाया कब्जा
कल्याण सिंह ने धर्म के लिए सत्ता का त्याग कर दिया था,क्यों?
कल्याण सिंह ने धर्म के लिए सत्ता का त्याग कर दिया था,क्यों?
गोपालगंज के धर्मपरसा बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़कर दस हजार की चोरी