अब रेल यात्रा करना हुआ आसान, अब पोस्ट ऑफिस में भी बुक करा सकेंगे ट्रेन टिकट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अगर आप भारतीय रेल (Indian Railways) से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, यात्रियों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक नई योजना की शुरुआत करने जा रहा है. अब आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post office) में ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इस सुविधा से रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर भी भीड़ नहीं लगेगी.
जानकारी के मुताबिक, रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिस से रेलवे रिजर्वेशन टिकट जारी करने की योजना की शुरुआत करेंगे. 6 जनवरी से ही सभी प्रदेश के सभी ब्रांच पोस्ट ऑफिस तक ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस (Gramin Dak Sevaks) यात्रियों के लिए ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट बना सकेंगे.
रेल टिकट बुक करने का सिस्टम आईआरसीटीसी के सहयोग से लागू की जाएगी. आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड एजेंटों की तरह जीडीएस दूरदराज गांव में यह टिकट बना सकेंगे. इसके अलावा 6 जनवरी को ही रेलमंत्री नई ट्रेन का उपहार भी गोमतीनगर स्टेशन को देंगे. रेल मंत्री गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ट्रेनों की मरम्मत के लिए बनी वाशिंग पिट लाइन का भी उदघाटन करेंगे.
वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का रास्ता साफ होने लगा है. वंदे भारत बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है. इसमें 9 कंपनियों ने बढ़कर दिलचस्पी दिखाई है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 75 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 75 शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़े
संरक्षण केन्द्र में प्रतिदिन मर रहे गोवंश को लेकर हिन्दू नेता ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
डायल 112 वाहन के निजी प्रयोग का वीडियो वायरल
गरीब के घर पर दबंगों का कहर थाने की गणेश परिक्रमा लगा रहा पीड़ित
पीरियड्स टाइम पर भी आएंगे और दर्द भी नहीं होगा,पहले कर लें ये नुस्खा.