जरूरतमंदों को मिलेगा कम्बल-बीडीओ

जरूरतमंदों को मिलेगा कम्बल-बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

कुचायकोट(गोपालगंज): अब कोई असहाय व गरीब व्यक्ति इस भीषण ठंड से नहीं जूझेगा बल्कि उसको सर ढकने के लिए आवास और ठंड से बचने के लिए कम्बल की व्यवस्था सरकार के स्तर से की  गई है। सभी जरूरतमंदों की आवश्यकताएं पूरी की जाएगी। उक्त बातें स्थानीय प्रखंड में पहुंचे गरीब व असहायों को कम्बल वितरण करते हुए बीड़ीओ वैभव शुक्ल ने कहा। इन्होंने प्रखंड के 31 पंचायतों के सभी असहायों को कम्बल दिया। बीडीओ ने जैसे ही कंधे पर कम्बल रख कर अभिवादन किया वैसे ही उस गरीब की आंखे डबडबा उठी। आंखो में खुशी के आंसू और दिल से आभार कहने को बेताब लड़खड़ाती जुबान ने कहा कि बाबू हमारा बस के नईखे ई कम्बल खरीब के ओढ़े के। यही शब्द उन सैकड़ों असहायों का है जिन्होंने इस भीषण ठंड में उन्नी कपड़ों की तलाश के लिए दर दर भटक रहे है। बीडीओ वैभव शुक्ल ने यह भी कहा कि यदि सरकारी राशि से खरीदे गए कम्बल से आवश्यकता पुरी नहीं होती है तो और व्यवस्था किया जाएगा। बीडीओ ने एक सवाल पर कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना लोक हित में होती है बसरते कि उसको क्रियान्वयन करने वाला का दिल साफ होना चाहिए। कम्बल वितरण कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह विदित हो कि सरकार द्वारा स्थानीय प्रखंड के लिए जो आवश्यक सामग्री भेजती है उसका सदुपयोग कुचायकोट प्रखंड में शत प्रतिशत किया जाता रहा है। इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, जितेंद्र चौबे, मनोज। तिवारी, बिपुल राय, आवास पवेक्षक अमिताभ कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, कार्यपालक सहायक धर्मेन्द्र कुमार मांझी, औरंगजेब आलम, इंद्रजीत प्रसाद, रानी कुमारी सिंह सहित सभी कर्मी व जनप्रतिनिधि आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!