केन्द्रीय विद्यालय के प्रियांशु का प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड में प्रथम स्थान पाया
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत केन्द्रीय विद्यालय मशरक के वर्ग 9 ए के विद्यार्थी प्रियांशु ने प्रथम स्थान पर आकर अपनी काबिलियत का झंडा बुलंद किया है। केन्द्रीय विद्यालय से कुल 5 विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड में भाग लेने का मौका मिला था जिसमें प्रियांशु के डिजीटल जेब्रा क्रॉसिंग प्रोजेक्ट को जगह मिला। पांचों छात्रों में प्रियांशु पहले स्थान पर रहा जिसमें सरकार की ओर से अवार्ड के लिए 10 हजार रुपये की अवार्ड राशि उसके बैंक खाते में मिली।वही उसके प्रोजेक्ट को नेशनल चयन में भेजा गया है।
केन्द्रीय विद्यालय मशरक के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विद्यालय के पांच छात्रों ने भाग लिया जिसमें वर्ग-9 ए के प्रियांशु कुमार को अवार्ड मिला है। प्रियांशु मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के जितेन्द्र सिंह और सरिता देवी का पुत्र है प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीण इलाके में अवस्थित केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थीयों का चयन इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए होना गौरव की बात है।
वही उसमें भी प्रियांशु के डिजिटल जेब्रा क्रॉसिंग प्रोजेक्ट को पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। उन्होंने पुरस्कृत विधार्थी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उसका प्रोजेक्ट नेशनल अवार्ड के लिए भेजा गया वो उसमें भी शामिल हो और वह पुरस्कृत हों। वही विधार्थी प्रियांशु कुमार ने बताया कि उसके विद्यालय के आगे एक सड़क गुजरती है उस पर प्रतिदिन सड़क दुघर्टना होती रहती है वही उस पर बनें स्पीड ब्रेकर पर आने जाने वाले किसी भी वाहन चालक का ध्यान नही आता हैं
जिससे उसने सोचा कि एक ऐसा डिजिटल जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जाए जिससे आने जानें वालों को कुछ दूरी पर पता चल जाए कि आगे जेब्रा क्रॉसिंग हैं जिससे सड़क दुघर्टना पर रोक लग सके।वही केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य ने कहां कि आप सभी की प्रतिभा से राज्य में मशरक का नाम रौशन हुआ।जिससे पूरे मशरक के लोग गौरवान्वित हैं।उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में बिना हार-जीत की भावना को लेकर भागीदारी करनी चाहिए।
यह भी पढ़े
भेल्दी की खबरें ः ठंड लगने से एक व्यक्ति की हो गई मौत
कॉमरेड योगेन्द्र प्रसाद सिंह का 13 वा शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
सिधवलिया की खबरें – टीकाकरण की रफ़्तार अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी आगे
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक का 8 जनवरी 2022 को होने वाला धरना कार्यक्रम स्थगित
तीस लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफतार