भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी से मिलकर दिया मांग पत्र
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज( बिहार)
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोल्डन कुमार सिंह ने अंचल पदाधिकारी सिधवलिया से मिलकर पत्र सौंपा जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों को राजस्व रशीद बही उपलब्ध करवाने और ससमय नियमानुसार दाखिल खारिज करवाने की मांग की ।
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से सिधवलिया प्रखंड के लगभग सभी पंचायत भयंकर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली क्षति पूर्ति के आलावा खाद,बीज व कीटनाशक दवाइयां इत्यादि जैसे लाभ लेने हेतू कृषि विभाग द्वारा तत्कालिक वर्ष का भू लगान रसीद की मांग की जा रही है ।
तथा आपके कार्यालय की राजस्व कर्मचारियों द्वारा मौखिक रुप से बताया जा रहा है कि अंचल में भू- लगान रसीद बही विगत कई महीनों से नहीं है जिससे प्रखंड अंतर्गत सभी किसान अपना हक खोने को विवश है। जिससे आने वाले समय मे पूरी तरह की भ्रष्टाचार होने की संभावना है जिनकी नैतिक जिम्मेदारी आपकी होगी।
उन्होंने आग्रह किया की सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए अंचल में अति शीघ्र राजस्व रसीद उपलब्ध कराते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत राजस्व कर्मचारी के माध्यम से पीड़ित किसानों का भू-लगान रसीद कटवावें । जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उप समाहर्ता भूमि सुधार विभाग गोपालगंज को दिया गया है।
यह भी पढ़े
प्रधान मंत्री की सुरक्षा में सेंध, राज्य सरकार की विफलता
महाराजगंज सांसद के कोटे से इलाज के लिए 50 हजार का चेक सौपा गया