बच्चों के रेपिस्ट को खौफनाक सजा देने के लिए तैयार हो गया यह देश, पढ़े खबर

 

बच्चों के रेपिस्ट को खौफनाक सजा देने के लिए तैयार हो गया यह देश, पढ़े खबर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

“रूस ने बच्चों से यौन हमले के दोषियों के लिए बेहद कड़ी सजा का नया नियम (Child Sex Laws) बनाया है. इस नियम के तहत दोषियों को  दुनिया के सबसे ठंडे इलाके  यानी आर्कटिक (Arctic) के इलाकों में जीवन भर कैद रखा जाएगा. देश के संसदीय अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों का यौन शोषण करने वाले  राक्षसों को आर्कटिक में कठोर श्रम दंड कालोनियों में अपनी सजा काटनी होगी, जहां उनसे साइबेरियाई खदानों में काम करवाया जाएगा.दरअसल, पिछले हफ्ते रूस में दो लोगों ने एक पांच साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप (Child Rapist) की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उन्होंने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर (Brutal Murder) दी.

इतना ही नहीं बेरहमी से हत्या करने के बाद बच्ची की लाश को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगा दिया. अब इस मामले में हत्यारे रेपिस्ट को  दुनिया के सबसे ठंडे इलाके में सजा दी जाएगी.

डेली मेल  की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के अपहरण, रेप और हत्या का आरोप 44 वर्षीय डेनिस गेरासिमोव (Denis Gerasimov) और 24 साल के वादिम बेल्याकोव (Vadim Belyakov) पर लगा है. दोनों समलैंगिक बताए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते Kostroma इलाके में जब बच्ची अपनी मां के ऑफिस के पास खेल रही थी. तभी इन दोनों उसे किडनैप कर लिया. अगवा कर रेप किया, फिर मार डालासीसीटीवी फुटेज में डेनिस और वादिम बच्ची को अगवा कर कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसकी मदद से पुलिस ने बताया कि दोनों बच्ची को उठाकर सुनसान बर्फीले इलाके में ले गए. वहां उन्होंने पहले तो बच्ची से रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

 

पुलिस जब उनके कमरे में पहुंची तो उन्हें सूटकेस से बच्ची की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने डेनिस और वादिम को अरेस्ट कर लिया.जैसे ये खबर लोगों को मिली उन्होंने पुलिस के सामने ही हत्यारों को घेर लिया और उनकी पिटाई करने की कोशिश की. हालांकि, किसी तरह पुलिसकर्मी दोनों को बचाकर निकाल ले गए.

मिलेगी बेहद कड़ी सजा!अब नए कानून के तहत यौन हमले के इन दोषियों को बेहद कड़ी सजा दी जाएगी. दोषियों को 'दुनिया के सबसे ठंडे इलाके' यानी आर्कटिक (Arctic) के इलाके में आजीवन कैद करके रखा जाएगा. उन्हें आर्कटिक में कठोर श्रम दंड कालोनियों में सजा काटनी होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, डेनिस और वादिम ने पुलिस के सामने बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा,  हिरासत में लिए गए लोगों में से एक पुराना अपराधी निकला. उसका नाबालिगों से दुर्व्यवहार करने का इतिहास है. डेनिस और वादिम कपल हैं और वो एक साथ रहते थे.

यह भी पढ़े

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी से मिलकर दिया मांग पत्र

सिधवलिया की खबरें :  आपसी विवाद में किशोरी को  मारपीट कर घायल कर दिया

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर,विजयहाता में 15से18  वर्ष आयुवर्ग के भैया बहनों का टीका लगाया गया

प्रधान मंत्री की सुरक्षा में सेंध, राज्य सरकार की विफलता  

 बसंतपुर की खबरें :   नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख को सम्मानित किया गया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!