Breaking

मोदी की सुरक्षा में चूक को किरण बेदी ने बताया साजिश.

मोदी की सुरक्षा में चूक को किरण बेदी ने बताया साजिश.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। अब इस मामले पर पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने भी पंजाब सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसमें पूर्व नियोजित साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि डीजीपी की गैर हाजिरी ही सबसे बड़ी चूक है। राज्य के गृह मंत्री और गृह सचिव भी मौजूद नहीं थे। जिलाधिकारी भी नदारद थे, इन सभी को देखते हुए यह चूक नहीं साजिश लग रही है।

नाना पटोले ने रूट बदलने पर उठाए सवाल

कांग्रेस महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले ने इस मामले पर कहा कि ऐसी गलतियों के कारण भारत ने अपने 2 प्रधानमंत्री खो दिए हैं और कांग्रेस नुकसान को समझ चुकी है। पीएम का सुरक्षा उल्लंघन गलत था। लेकिन सामने आए वीडियो के मुताबिक आखिरी वक्त में उनका रूट क्यों बदला गया और बीजेपी कार्यकर्ता वहां कैसे जमा हुए?

कई नेताओं ने की मामले की निंदा

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को शिवसेना, बीएसपी से लेकर कांग्रेस नेता तक गलत ठहरा चुके हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पीएम की सुरक्षा में चूक पर कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में मिली खामियां गंभीर हैं। इन गलतियों के कारण देश ने दो प्रधानमंत्रियों को खो दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी चिंता जताते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के अभी हाल के पंजाब दौरे में जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिंतनीय है और इसकी पूरी गंभीरता से उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है।

नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना को दुखद बताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना को दुखद बताते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक चिंताजनक निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। नीतीश कुमार ने पंजाब की चन्नी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि जब प्रधानमंत्री किसी भी राज्य की यात्रा करते हैं तो उनको सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व होता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!