वार्ड संघ के अध्यक्ष बनने की कवायद में जुटे निर्वाचित प्रतिनिधि, हुआ चुनाव
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव में जीत के बाद पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।जिस के बाद पंचायत के विभिन्न पदों से अध्यक्ष बनने का गठजोड़ चल रहा है वहीं अब दूसरी ओर प्रखंड वार्ड संघ का अध्यक्ष बनने के लिए वार्ड सदस्यों के बीच होड़ मची हुई है।
कमोबेश सभी 15 पंचायतों में आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी वार्ड संघ अध्यक्ष बनने का दावा करते हुए वार्ड सदस्यों के बीच जनसंपर्क अभियान छेड़़ रखा है। हालांकि वार्ड संघ अध्यक्ष बनाने के लिए राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी अपने अपने समर्थक वार्ड सदस्यों के लिए पर्दे के पीछे से बिसात बिछाने में जुटे हुए हैं।
वार्ड संघ अध्यक्ष बनने के लिए वार्ड सदस्य अपने अपने शैक्षणिक योग्यता एवं सूझबूझ का हवाला देते हुए अन्य वार्ड सदस्यों को अपने पाले में लाने के प्रयास में जी-तोड़ मेहनत अभी से प्रारंभ कर दिया है। इसी के तहत शनिवार को मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के जनप्रतिनिधि सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गंगौली से उमेश कुमार सिंह, विकास कुमार, सोनौली पंचायत के वार्ड सदस्य अमीरुद्दीन, मनोरंजन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, बहरौली पंचायत से शशि भूषण तिवारी, मुकेश ओझा, राज किशोर सिंह, ललन प्रसाद, सेमरी पंचायत से बबलू कुमार सिंह, गंगौली पंचायत से विकास कुमार सिंह उर्फ भोला,दुरगौली पंचायत से अनिल कुमार बैठा समेत दर्जनों वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।
वही बैठक में कम वार्ड सदस्य की उपस्थिति और आपसी सहमति नही बनने बैठक अगले तारीख तक स्थगित कर दिया गया। मौके पर बहरौली वार्ड सदस्य शशी भूषण तिवारी ने बताया कि वार्ड अध्यक्ष के लिए सभी को सूचित नही किया गया था।
इसलिए बैठक को स्थगित कर दिया गया।वही बैठक स्थगित होने के बाद भी कुछ वार्ड सदस्यों ने चुनाव के कोरम को रजिस्टर में उपस्थित पर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर उमेश कुमार सिंह को चुन लिया गया। वही कार्यकारणी का भी चुनाव कर लिया गया।
यह भी पढ़े
ई-डीएनए के माध्यम से जानवरों को ट्रैक करना.
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन: भारत-तुर्कमेनिस्तान
हरियाणा के एसएसपी की कार से अरवल में तीन सौ लीटर शराब बरामद
Raghunathpur: 31 मई तक सभी पशुओं का होगा नि:शुल्क कृत्रिम गर्भाधान
उजाला योजना के सात वर्ष से संबंधित अन्य पहल तथा इसकी उपलब्धियाँ.
क्या है पाटीदार आंदोलन और इसका इतिहास?