मशरक की खबरें ः एंटी लिकर टास्क फोर्स ने दो गांवों से 37 लीटर शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार को अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए अंचल स्तर पर गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स ने छापेमारी करतें हुए 37 लीटर देशी शराब बरामद किया। पहले मामलेे में बहुआरा गांव में सोनू नट पिता स्व बहिरा नट के यहां से दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया वही दुरगौली गांव में महेश राय पिता बच्चा राय के दुकान से 35 लीटर देशी शराब के साथ बरामद किया गया। वही दोनों मामलों में शराब धंधेबाज पुलिस बल को देख फरार हो गए। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जप्त शराब के मामले में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया।
भूमि विकास बैंक के आरएम के नेतृत्व में पुलिस ने की छापामारी‚ चार ॠणी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
भूमि विकास बैंक के लोन लेने वालों के धड़पकड़ अभियान तेज हो जाने से हड़कंप मच गया है। भूमि विकास बैंक छपरा के क्षेत्रीय प्रबंधक सह नीलाम पत्र पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में मशरक भूमि विकास बैंक के प्रबंधक विवेक कुमार, राजीव रंजन, अभिषेक कुमार सिन्हा, नितीश कुमार, राजगृही सिंह व थाना के जमादार जयराम प्रसाद पुलिस बल के साथ क्षेत्र में ॠणियों के घर छापामारी कर धड़पकड़ अभियान
चलाया। शाखा प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि चार ॠणियों को मौके पर पकड़ा गया। जबकि अन्य पुलिस जीप आते देख फरार हो गए। पकड़े गए ॠण धारकों को पुलिस के समक्ष समझौता के आधार पर छोड़ा गया। क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीसिंह ने बताया कि बैंक के इन ॠण धारकों के पास कुल- 9लाख एक हजार आठ सौ 12रूपये बकाया है। जिनमें दुधनाथ सिंह सपही, पारसनाथ सिंह सपही, पप्पू सिंह सपही, सुनिल कुमार सिंह सपही, उमेश कुमार मिश्रा बहादुरपुर, कृष्णा कुमार सिंह डुमरसन बंगरा, बालेश्वर सिंह छपिया का नाम सामिल है।
यह भी पढ़े
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन: भारत-तुर्कमेनिस्तान
हरियाणा के एसएसपी की कार से अरवल में तीन सौ लीटर शराब बरामद
Raghunathpur: 31 मई तक सभी पशुओं का होगा नि:शुल्क कृत्रिम गर्भाधान
उजाला योजना के सात वर्ष से संबंधित अन्य पहल तथा इसकी उपलब्धियाँ.
क्या है पाटीदार आंदोलन और इसका इतिहास?