थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमी विवादों के निपटारे के लिए जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष राजेश कुमार और राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना।
वही राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने पहले से चले आ रहें व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था कराई और फिर पहुंचे फरियादियों की भूमी संबधी मामलों की सुनवाई की गयी।
मौके पर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि शनिवार के जनता दरबार में तीन नये मामले आए वही पहले से तीन नये मामले लंबित हैं। जिसमें सभी को जांच पड़ताल के लिए रखा गया है।
अगले तारीख पर कागजात की जांच पड़ताल के बाद दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की जाएगी। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के भूमी संबधी विवादों के निपटारे के लिए हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसका सभी लाभ उठाएं और समाधान कराएं।
वही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कही भी अवांछनीय तत्वों के द्वारा गलत गतिविधी दिखती है तों उन्हें जरूर सुचना दे। सारण पुलिस दिन हो या रात सदा आपकी सुरक्षा के लिए हैं।
यह भी पढ़े
वार्ड संघ के अध्यक्ष बनने की कवायद में जुटे निर्वाचित प्रतिनिधि, हुआ चुनाव
ई-डीएनए के माध्यम से जानवरों को ट्रैक करना.
बरौली में टेलीमेडिसिन से मरीजों का किया गया इलाज
मशरक की खबरें ः एंटी लिकर टास्क फोर्स ने दो गांवों से 37 लीटर शराब किया बरामद