निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं। निया टीवी इंडस्ट्री की फैशन दीवा हैं। निया अक्सर अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक के कारण चर्चा में रहती हैं। निया शर्मा वेस्टर्न लुक के मामले में एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके आउटफिट जितने बोल्ड होते हैं, उतने ही अलग हटकर कुछ नए लुक को दर्शाते हैं।
आउटफिट के अलावा निया का मेकअप भी काफी सेंसुअल लुक देने वाला होता है। निया ने हाल ही में अपने जन्मदिन की पार्टी में जो ड्रेस कैरी की थी, उसमें निया बेहद हाॅट लग रहीं थीं। हालांकि एक बार फिर निया शर्मा सुर्खियों में हैं। इस बार अपने आउटफिट से ज्यादा अपने मेकअप को लेकर निया लाइमलाइट में आई हैं। निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें निया बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। इन तस्वीरों में लोगों की नजर उनके आई मेकअप पर टिक गई।
फैन्स को निया का ये अंदाज काफी पसंद आया लेकिन उनका ध्यान खींचा निया के आई मेकअप ने। निया ने अपनी आंखों को हाईलाइट करते हुए आईशैडो, मस्कारा और लाइनर लगाया है, जो उनकी आंखों पर अधिक उभर कर सामने आ रहा है। निया का आई मेकअप बोल्ड और आई कैचिंग है।
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन व आउटफिट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनका सोशल मीडिया हैंडल ग्लैमर्स तस्वीरों से भरा पड़ा है। हाल में उन्होंने लहंगा पहनकर एक वीडियो शेयर की, जो उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। निया ने हाल ही में लहंगा पहनकर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रही हैं। बेबी पिंक लहंगे के साथ उन्होंने ओपन हेयर व न्यूड मेकअप किया है। इसके साथ उन्होंने दुपट्टा वियर नहीं किया, जो उन्हें बोल्ड लुक दे रहा है। लहंगे के साथ उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए हैं।
इसके पहले निया अपने जन्मदिन के मौके पर भी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं थी। उन्होंने तब भी अपने ड्रेस से मैच करते हुए डार्क आई मेकअप किया था। निया का ये लुक देखकर फैंस उनपर फिदा ही हो गए थे। इसके पहले निया ने ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख लोगों ने निया की खूब तारीफ की। इस लुक में निया ने अपने बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा हुआ है।
- यह भी पढ़े……
- बरौली में सीओ व सीआई ने जनता दरबार लगा 13 मामलों का किया निपटारा
- परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वेतन विसंगति को ले मशरक में किया दौरा
- थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद
- क्या भारत में ‘चीतों’ की वापसी संभव है?
- वार्ड संघ के अध्यक्ष बनने की कवायद में जुटे निर्वाचित प्रतिनिधि, हुआ चुनाव
- ईडब्ल्यूएस कोटा के लिये आय मानदंड और संवैधानिक प्रावधान।