Breaking

संघ शिक्षकों एवं छात्रों के हर समस्याओं के लिए संघर्षरत : समरेंद्र बहादुर सिंह

संघ शिक्षकों एवं छात्रों के हर समस्याओं के लिए संघर्षरत : समरेंद्र बहादुर सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक सीआरसी कोठेया में किया गया

# नियोजित शिक्षकों के वेतन फिक्सेशन में त्रुटि का सुधार होगा

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र कोठेया में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह उपस्थिति थे। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फिक्सेशन में बहुत ही त्रुटि हुई है जिसमें सुधार की आवश्यकता है।

 

साथ ही प्रखंड के कई विसंगतियों पर विचार रखे।वहीं जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों के बातों को गम्भीरता से लेते हुए उसका निराकरण कराने की बात कही। श्री सिंह ने कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ केवल शिक्षकों की समस्या पर कार्य नहीं करता बल्कि छात्रों के हित में भी कार्य किया जाता है।उन्होंने ने कहा कि सरकार की मानसा न तो शिक्षकों के हित में है नहीं छात्रों के हित में इसके लिए संघ लगातार संघर्ष कर रही है।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों के पास किताब नहीं है उसके बावजूद शिक्षक छात्रों को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने ने कुछ शिक्षकों के त्रुटि पूर्ण फिक्सेशन को लेकर मिथलेश कुमार सिंह ,उत्तम कुमार साह एवं परशुराम सिंह को अधिकृत किया गया है।

ये तीनों शिक्षक सोमवार को बीआरसी में शिक्षकों के त्रुटि पूर्ण फिक्सेशन का सुधार कराएंगे।मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय,सचिव प्रवीण कुमार सिंह, दिलीप राय, प्रमोद कुमार पंडित ,योगेंद्र राम, ज्योति कुमारी, मंजू कुमारी, मिथिलेश सिंह, रीता सिंह, अजय कुमार तिवारी, अमरेंद्र बहादुर सिंह ,विनोद कुमार राय ,प्रवीण कुमार सिंह ,उत्तम कुमार साह, परशुराम सिंह, संजीव कुमार संजय, रेखा कुमारी ,रीना कुमारी, प्रमोद कुमार तिवारी ,अनूप कुमार वर्मा, रवि शेखर कुशवाहा, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वेतन विसंगति को ले मशरक में किया दौरा

वार्ड संघ के अध्यक्ष बनने की कवायद में जुटे निर्वाचित प्रतिनिधि,  हुआ चुनाव

क्या भारत में ‘चीतों’ की वापसी संभव है?

वार्ड संघ के अध्यक्ष बनने की कवायद में जुटे निर्वाचित प्रतिनिधि,  हुआ चुनाव

ई-डीएनए के माध्यम से जानवरों को ट्रैक करना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!