Breaking

जिलाधिकारी ने किशोर एवं किशोरियों के विशेष महाअभियान का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किशोर एवं किशोरियों के विशेष महाअभियान का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीका लेने से कई गुणा बढ़ती रोग प्रतिरोधक क्षमता:
अधिक से अधिक बच्चे लगवायें टीका:
जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान:

श्रीनारद मीडिया, सहरसा,(बिहार):

सहरसा जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का कोविड- 19 टीकाकरण विशेष महाअभियान चलाया गया। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिले के पदाधिकारियों को सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा भी रमेश झा महिला काॅलेज परिसर में चल रहे इस विशेष महाअभियान का निरीक्षण किया गया।

टीका लेने से कई गुणा बढ़ती रोग प्रतिरोधक क्षमता-
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने रमेश झा महिला महाविद्यालय में किशोर एवं किशोरियों के टीकाकरण के निरीक्षण के दौरान टीका ले रहे किशोरियों से टीकाकरण के संबंध में बातचीत कर प्रोत्साहित भी किया । उन्होंने बताया वर्त्तमान परिदृश्य में कोविड- 19 टीकाकरण ही कोरोना महामारी से निपटने का एक मात्र उपाय है। टीकाकरण के माध्यम से हम आसानी से कोरोना के प्रसार पर रोक एवं बचाव कर सकते हैं। कोविड- 19 वैक्सीन लेने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कर्ई गुणा बढ़ जाती है। जिससे हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। इसलिए जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए चलाये जा रहे विशेष महाअभियान में भाग लेते हुए अधिक से अधिक बच्चे अपना टीका अवश्य लें।

अधिक से अधिक बच्चे लगवायें टीका-
जिलाधिकारी ने बताया 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के लिए जिले में विशेष महाअभियान के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या टीका लगने पाये इसके लिए जिले में 243 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं । इन सभी टीकाकरण सत्र स्थलों का लगातार पदाधिकारियों द्वारा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है। यही नहीं जिले के दूर-दराज के इलाकों में इस विशेष महाअभियान के दौरान टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं। इन क्षेत्रों में कार्यरत आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है।

जिले में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान-
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थानीय थाना चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क पाये गये लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने का अनुरोध किया गया। उनसे सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गई।

यह भी पढ़े

पहले लोग गैस के लिए कहते थे कैसे भी दे दो लेकिन अब एजेंसी वाला कहता है गैस ले लो:सांसद सिग्रीवाल

अनुभव के आधार पर वार्ड सचिवों का चयन के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक

भगवानपुर में दो नर्तकियां कोरोना पॉजिटिव मिली, मचा हाहाकार

कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!