सिधवलिया की खबरें ः चीनी मिल कामगार यूनियन की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया ‚गोपालगंज( बिहार):
गोपालगंज जिला चीनी मिल कामगार यूनियन , सिधवलिया की वार्षिक बैठक सिधवलिया कार्यालय के प्राँगण में हुई जिसकी अध्यक्षता नारायण दुबे ने की। बैठक में यूनियन की मजबूती व विस्तार की वृहत चर्चा की गई। साथ ही,चीनी मिल मजदूरों की समस्याओं के समाधान पर विचार करते हुए पहल करने पर बल दिया गया। तदोपरांत संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए 2021-2022 सत्र के लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें दिनेश राय को अध्यक्ष, अमीत कुमार व वलिंद्र कुमार को उपाध्याय,कृष्णविहारी प्रसाद यादव को महासचिव व नुरुल हसन को सचिव,उमाशंकर यादव को सचिव तथा उमेश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी के सदस्यों में धर्मनाथ महतो, सुरेश राय, ललन राय, उमा राम, हरिश्चंद्र प्रसाद, सहित दर्जनों सदस्यों का चयन हुआ। मौके पर दर्जनों मजदूर सहित सदस्य उपस्थित थे ।
बरहिमा मोड़ से बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया ‚गोपालगंज( बिहार):
सिधवलिया थाने के लोहिजरा गाँव के थाने के बरहिमा मोड़ पर गए एक व्यक्ति की बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया । जिसके बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने के लोहिजरा गाँव के परसुराम राय शनिवार को किसी काम से थाने के बरहिमा मोड़ पर अपनी बाइक से गया था कि अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक की चोरी कर फरार हो गए। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।
शेर गाँव से फरार शराब के अवैध धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया ‚गोपालगंज( बिहार):
सिधवलिया थाने पुलिस ने शेर गाँव से फरार एक शराब के अवैध धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने की पुलिस ने शेर गाँव मे छपमारी कर महीनों से फरार अवैध धंधेबाज शैलेश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
बसंतपुर पुरानी बाजार के सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया नोटिस
जीबी नगर थाना परिसर में गरीब असहायों के बीच कंबल वितरित
सिवान सदर से मुकेश कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये, सरपंच संघ के अध्यक्ष
पंचदेवरी की बेटी संगीता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे युवा