मशरक के ब्राहीमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र कें ब्राहिमपुर गांव अवस्थित गैस एजेंसी के प्रांगण में रविवार को इंडियन आयल ग्राहक सेवा दिवस पर निशुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराकर ग्राहक सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
मुफ्त चिकित्सा कैंप का उद्घाटन एजेंसी के संचालक प्रशांत कुमार सिंह ने किया ǃ
वही मौके पर दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर में प्रमुख रूप से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉक्टर मुन्ना जी डॉक्टर आरके चौरसिया, डॉक्टर मो आजाद की उपस्थिति में मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया मौके पर एजेंसी के
संचालक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन ग्राहकों को गैस उपलब्ध करा कर ग्राहक सेवा तो करते ही हैं आज मुफ्त चिकित्सा
व्यवस्था एवं दवा का वितरण करा कर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है खासकर उन गरीब महिलाओं को जो छपरा पटना नहीं जा सकती हैं उन्हें
जाने में या आर्थिक परेशानी है उनको चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराकर अपने आप में बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है
यह भी पढ़े
प्रवासी मजदूर फिर लौटने लगे अपने घरों की ओर.
PM की सुरक्षा में राज्य सरकार की क्या है भूमिका?
पत्रकारों ने दिया स्व राधाकांत मणि त्रिपाठी को श्रद्धांजलि
खतरे तक पहुंचा टिकटार्थियों में टिकट का बुखार!