कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले घर के पास बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट जोन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव के वार्ड संख्या सात महादलित टोला में कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं दो महिलाओं के घरों की निगरानी की जा रही है।
बीडीओ डॉ. कुंदन ने उसके घर को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर उसके घर पर सूचना चिपका दी है। उन्होंने हिदायत दी है कि सात दिनों तक घर के लोग बाहर कहीं नहीं जाए तथा अन्य कोई उसके संपर्क में नहीं आवे।
उन्होंने चार सदस्यीय टीम गठित कर टीम से उसके संपर्क में आने वालों की पहचान कर कोरोना की जांच के लिए अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ हीं उन्हें लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। प्रतिदिन संक्रमितों के स्वास्थ्य की निगरानी करनी है। टीम में विकास मित्र अनिता देवी, रोजगार सेवक विनोद कुमार, आशा फैसिलिटेटर सुमन कुमारी व एएनएम कुमारी पुनिता सिन्हा शामिल हैं।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर उसके घर दवा का छिड़काव कर स्वास्थ्यकर्मियों मलेरिया कार्यकर्ता उपेन्द्र कुमार सिंह , बीरेंद्र बांसफोर ने घर को सेनेटाइज किया
। बीडीओ ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें तथा बिना मास्क का घर से बाहर नहीं निकलें। बेवजह हाट-बाजार नहीं आवें।
यह भी पढ़े
वाराणसी में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने नववर्ष अभिनंदन एवं स्नेह मिलन समारोह का किया अयोजन
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ निकाला आक्रोश रैली एवं किया पुतला दहन
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ निकाला आक्रोश रैली एवं किया पुतला दहन
मशरक के ब्राहीमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
मिनी टी ट्वेंटी कप पर धोबवल का कब्जा