मशरक की खबरें ः राजस्व अधिकारी और थानाध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,15 का कटा चालान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक (सारण) कोरोना संक्रमण के नये वेरियंट्स ओमीक्रान के फिर से बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रविवार को थाना परिसर के सामने सड़क पर सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान बिना मास्क पहने बाइक सवार और दूसरे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को चलान काट कर मास्क मुहैया कराया गया। राजस्व अधिकारी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी। राजस्व अधिकारी ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान के तहत सड़क पर लोगों की जांच की गई जिसमें 15 लोगों का चलान काट कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क मुहैया कराया गया।वही उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए नाइट कफ्यू लगाई गई है जिसको देखते हुए सभी दुकानें आठ बजे तक बंद हो जानी चाहिए। दुकानें तय समय के बाद खुली पायी जानें पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीमार पति से जालसाजी कर जमीन लिखाने और घर में चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गाँव मे मानसिक रूप से बीमार पति के घर मे चोरी एवं 4 धुर जमीन जालसाजी कर रजिस्ट्री कराने की प्राथमिकी पीड़ित के महिला ने मशरक थाना में दर्ज कराई है । प्राथमिकी में पीड़ित अनुराधा उर्फ सुमन गुप्ता ने कहा है कि उसके पति संतोष कुमार पिछले दो वर्ष से बीमार है जिनका इलाज आईजीएमस पटना में चल रहा है अधिक दवा की वजह से मानसिक असंतुलन बना रहता है । इस दौरान ननद पूनम देवी पति जिउत साह गांव डोमछो थाना सिवान के द्वारा घर का सारा समान चोरी से निकाल ले गई जबकि चचेरी गोतनी शोभा देवी पति शैलेश प्रसाद ने जालसाजी कर 4 धुर जमीन रजिस्ट्री करा लिया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामलेे में रविवार को कांड संख्या 9/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े
लोकतंत्र को जिन्दा रखने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है : रजनीश कु.सिंह
मध्य प्रदेश में भी हुआ था ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’.
अंग्रेजों के सामने झुकी नहीं वीरांगना मैना कुमारी.
जिनके बलिदान पर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस.
एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर हो सकती है महामारी,कैसे?