सीवान में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक सवार तीन लोगों से एक लाख की संपत्ति लूटी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में लूट की घटनाएं कम होने की नाम नहीं ले रही है। पुलिस जिस रफ्तार से चल रही है उससे कहीं गुण तेज अपराधी घटनाओं को अंजाम आये दिन दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिसवन-सिवान स्टेट हाईवे 89 पर स्थित फलदुधिया गांव के पास की है। बताया जाता है कि रविवार को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार तीन लोगों से हथियार के बल 40 हजार नकद, दो सोने की चेन, एक अंगूठी, मोबाइल व पर्स की लूट ली और सिवान की ओर फरार हो गए।
पीड़ितों ने घटना की सूचना ग्रामीण तथा थाने को दी। इस दौरान घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सिवान-सिसवन मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया और परिचालन बहाल कराया।
बताया जाता है कि सिसवन थाना क्षेत्र के नंदामुड़ा निवासी राजीव सिंह, राकेश कुमार पांडेय व ओम प्रकाश सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर विदेश जाने के लिए सीवान शहर में इंटरव्यू देने जा रहे थे। वे जैसे ही फलदुधिया गांव के पास पहुंचे तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर बाइक रोक दिया तथा हथियार का भय दिखाकर 40 हजार नकद, दो सोने की चेन, मोबाइल, एक अंगूठी तथा पर्स छीनकर सिवान की ओर फरार हो गए।
पर्स में एक एटीएम कार्ड तथा आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात भी थे जिसे बदमाश लेते गए। पीड़ितों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पीड़ितों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही हसनपुरा बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, हुसैनगंज थाना के एसआइ अंजोर अकेला, एएसआइ एसके गहलौत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर तथा कार्रवाई आश्वासन देकर यातायात को चालू कराया।
बताते चले कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र में दिनों दिन लूट की घटना बढ़ रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को ले हाथ-पांव मार रही है।
ज्ञात हो कि चार जनवरी को सहुली चट्टी स्थित एसबीआइ के सीएसपी में घुसकर बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 20 हजार रुपये, मोबाइल लूट ली थी।
वहीं छह जनवरी को महुवल के पास गोपालगंज में पत्नी के साथ जा रहे मनोज कुमार से बदमाशों ने 14 हजार नकद, चार सोने की अंगूठी, उसकी पत्नी की चेन व कान की बाली की लूट ली थी।
इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हो रही लूट की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन रही है और पुलिस की गश्त दल पर प्रश्न चिह्न भी उठ रहे हैं।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः राजस्व अधिकारी और थानाध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,15 का कटा चालान
गुरु गोविन्द सिंह बहुत पराक्रमी व प्रसन्नचित व्यक्तित्व के धनी थे।