बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. सीएम कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गयी है. फिलहाल सीएम नीतीश चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं.
सीएमओ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.
बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ गये हैं. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron In Bihar) के 27 मरीज अब और पाए गये हैं. इससे पहले 1 मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पटना में पहले भी पाए गये थे. लेकिन अब इस वेरिएंट के 27 मरीजों की पुष्टि ने सूबे में हड़कंप मचा दिया है. रविवार को जिन जांच सैंपलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है उनमें आधा से अधिक पटना के हैं. इसके अलावा अन्य जिलों के मरीजों की सैंपल में इसकी पुष्टि हुई है.
आइजीआइएमएस की लैब से रविवार को 32 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट सामने आई. इनमें 27 सैंपलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 18 मरीज पटना (Patna Omicron ) के शामिल हैं. इसके बाद मधुबनी व गया के तीन-तीन, पूर्वी चंपारण के दो व पश्चिमी चंपारण का एक मरीज है. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण व वैशाली के दो-दो मरीजों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
बिहार में ओमिक्रॉन वेरिंएट के संक्रमण (Bihar Omicron Cases) से ग्रसित जितने मरीज पाए गये हैं उनमें अधिकतर वैसे लोग हैं जो बाहर से आए हैं. 98% मरीज बाहर से पटना आये हैं. इनमें विदेश से आने वाले व देश के महानगर और अन्य शहरों से आने वाले लोग अधिक हैं. ये मरीज पटना के रास्ते अपने गृह जिला गये हैं. इन मरीजों की उम्र 17 से लेकर 72 साल तक के बीच है. हालांकि राहत की बात ये है कि इन मरीजों की हालत अभी स्थिर है और सभी आइसोलेशन में हैं. किसी भी मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है.
बता दें कि इससे पहले भी पटना में एक ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज सामने आया था. सूबे में पहला केस सामने आने के बाद काफी हड़कंप भी मचा लेकिन राहत की बात ये थी कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज ने काफी सतर्कता बरती और खुद को होम आइसोलेट कर लिया. सामान्य दवाओं का सेवन करके ही बेहद ही कम समय में ओमिक्रॉन का मरीज निगेटिव हो गया था.
बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच राजधानी पटना के आईजीआईएमएस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, आईजीआईएमएस में 20 डॉक्टर और नर्स की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों के अलावा विज्ञापनों के जरिये जागरूकता ला रहे हैं, ताकि लोग कोरोना के प्रति सजग रहें. इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न समाचार पत्रों के हॉकरों के माध्यम से एक हैंड बुक का वितरण किया है, जिसमें कोविड संबंधी अहम जानकारियां साझा की गयी हैं.