मीरगंज में लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ जांच शिविर, शिविर में 150 मरीजों की हुईं निःशुल्क जांच
श्री नारद मीडिया हथुआ गोपालगंज बिहार: स्थानीय अनुमंडल के मीरगंज शहर में लायंस क्लब के मीरगंज नगर इकाई ने निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया। जिसमें योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों ने 150 लोगों का स्वास्थ जांच कर दवा दिया। नगर के राज मध्य विद्यालय में लगे स्वास्थ जांच शिविर में कोरोना से बचने का उपाय को भी चिकित्सकों ने अनुभव साझा किया। शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सको में डॉ ए अहमद, डॉ प्रवीण प्रसाद, डॉ एम ए अहमद, डॉ गुलाम गौस, डॉ रिजू सिंह, डॉ आर के सिंह, डॉ चन्द्र कांत वर्मा, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ पूजा गुप्ता आदि ने लोगों का निःशुल्क जांच किया।
इस मौके पर चिकित्सको ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संतुलित आहार, ताज़ा जल, हरिसब्जी, ताज़ा फल खाने व खुले भोज्य पदार्थो का सेवन नहीं करने का सुझाव दिया। साथ ही थोड़ी बहुत व्यवधान होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह उपाध्यक्ष धनंजय यादव, निखिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, रविन्द्र केसरी, पिंकू कुमार, कृष्णा कुमार, पुष्पा देवी सहित सभी क्लब के सदस्य आदि थे।
क्लब के सदस्य रविन्द्र केसरी ने बताया कि क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहा है। अभी कोरोना का दौर चल रहा इसको लेकर लोगों को बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस बीमारी से एहतियात रखकर ही हम निजात पा सकते है। क्लब कोरोना को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य योजना पूर्व से ही बना चुका है। इसके लिए एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलिंडर, पर्याप्त दवाएं सहित तमाम किट की व्यवस्था की गई है।