मांझा के माधव उच्च विद्यालय में उत्साहित होकर वैक्सीन ले रहे हैं छात्र
श्रीनारद मीडिया‚ मांझा‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड के माधव उच्च विद्यालय में वैक्सीनेशन कैम्प में उत्साहित होकर 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्रा वैक्सीनेशन करवा रहे हैं । प्रतिदिन औसतन 5 सौ से अधिक छात्र-छात्रा वैक्सीनेशन करवा रहे हैं । ज्ञात हो कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार की ओर से गत 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है । मांझा में अब तक करीब 6 हजार छात्रों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है । मांझा में प्रतिदिन विभिन्न विद्यालयों में कैम्प का आयोजन कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है । माधव हाई स्कूल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन कैम्प लग रहा है । सोमवार को इसके अलावा प्रखंड कार्यालय परिसर मांझा , उत्क्रमित हाई स्कूल पुरानी बाजार , उत्क्रमित हाई स्कूल पिपरा , उत्क्रमित हाई स्कूल प्रतापपुर , धर्मपरसा हाई स्कूल में कैम्प का आयोजन किया गया था । सोमवार से फ्रंटलाइन वर्कर को भी वैक्सीन देना शुरू कर दिया गया है । जिसमें स्वास्थ्य कर्मी , सरकारी कर्मी , पत्रकार आदि को कोविशिल्ड की तीसरी डोज दी जा रही है । वैक्सीन की कोई कमी नहीं है ।
कहते हैं प्रभारी
अब तक करीब 6 हजार छात्रों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई है । सोमवार से फ्रंटलाइन वर्करों को कोविशिल्ड की बूस्टर डोज दी जा रही है । वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।
डॉ खुर्शीद जमाल , चिकित्सा प्रभारी सीएचसी , मांझा
यह भी पढ़े
प्रमुख व उपप्रमुख के पद पर सामाजिक न्याय की विचारधारा की जीत : राजू
गड़खा मुखिया संघ के फिर से अध्यक्ष बने दिनेश राय