एपीपी की मौत ,शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ डॉ विजय कुमार पांडेय‚ सीवान (बिहार)
सीवान व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता- सह -सहायक लोक अभियोजक( एपीपी) रविंद्र नाथ शर्मा की कल अपराह्न असामयिक मौत हो गयी।घटना से मर्माहत जिला विधिज्ञ संघ ने आज संघ भवन में शोक सभा का आयोजन किया
।जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पाण्डेय रामेश्वरी प्रसाद ने की।
सचिव प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि श्री शर्मा कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित थे।वे लगभग 60 वर्ष के थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी अनिता देवी दो पुत्र राहुल एवम रोहित तथा एक पुत्री रीतू को छोड़ गए है। दोनों पुत्र पेशे से अभियंता हैं जबकि पुत्री स्नातक की छात्रा है।
यह भी पढ़े
क्या कमजोर लोगों में एकता हो जाए तो शक्ति के समीकरण बदल सकते हैं?
दाहानदी पुल को अभिलंब चालू करें सरकार- हाईकोर्ट
माधव हाई स्कूल में मंगलवार से शुरू होगी इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा
मांझा के माधव उच्च विद्यालय में उत्साहित होकर वैक्सीन ले रहे हैं छात्र