सिधवलिया प्रखण्ड की खबरें….
श्रीनारद मीडिया रिजवान उर्फ राजू सिधवलिया,गोपालगंज,बिहार
सिधवलिया प्रखण्ड क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से कुल सात मरीज हो गए है। एक और पॉज़िटिव मरीज प्रखण्ड के डुमरिया निवासी शंकर राय बताया जाता है। बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया द्वारा कुल एक सौ लोगों का सैम्पल भेजा गया था जिसमे एक मरीज डुमरिया निवासी शंकर राम के कोरोना पॉज़िटिव आने से डुमरिया गाँव मे सनसनी फैल गयी है।
प्रखण्ड कार्यालय सिधवलिया में आर टी पी एस काउंटर पर प्रमाण पत्रों , पेंशनों एवं रासन कार्ड का निष्पादन शुरू हो जाने से आम जनता में खुशी की लहर जगी है। लोगों का कहना है कि काउन्टर पर विगत 4 माह से अब तक उक्त कार्यों का निष्पादन नही हो रहा था जिसके कारण लोगों के आवश्यक कार्यों में परेशानीयाँ बढ़ गयी थी।
बताते चलें कि सिधवलिया आर टी पी एस काउंटर पर पंचायत चुनाव व आचार संहिता लगने से पूर्व जाति, आय, निवास, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों, पेंशनों एवं राशन कार्ड के आवश्यक कार्यों का निष्पादन बन्द कर चुनाव से संबंधित कार्य कराए जाते थे जिससे लोगो की परेशानियां बढ़ गयी थी। समय पर कोई आवश्यक कार्य नही हो पाते थे जिससे लोग काफी परेशान दिख रहे थे। परन्तु उक्त काउंटर पर पुनः ऑनलाइन सुबिधा शुरू हो जाने के कारण लोगों में खुशी की लहर जग गयी है।
प्रखण्ड के दी भारत सुगर मिल मजदूर संघ, सिधवलिया की बैठक स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के प्राँगण में हुई जिसकी अध्यक्षता रमेश सिंह ने किया। बैठक में संघ की मजबूती एवं एकता पर बल दिया गया तथा संघ के विस्तार पर चर्चा करते हुए 2021-2023 सत्र हेतु पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान अध्यक्ष रमेश सिंह, 9 अमरजीत सिंह व कृष्णा प्रसाद, महामंत्री सत्यनारायण सिंह, संयुक्त मंत्री राजेश्वर शुक्ला, रामजन्म ठाकुर,संगठन मंत्री रामनारायण सिंह व पशुराम सिंह,कार्यालय मंत्री रमेश सिंह सिपाही और कोषाध्यक्ष भरत सिंह का चयन सर्वसम्मति से किया गया।वहीं,ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य भी चयनित हुए ।मौके पर भीम सिंह, शंभु राय, दूधनाथ, पंचदेव सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे ।
- यह भी पढ़े……
- उच्च शिक्षण संस्थानों में भी लागू होगी विद्यांजलि योजना.
- हैकर्स की घुसपैठ से गलत अभ्यर्थियों के चयन की आशंका बढ़ी,कैसे?
- लालबहादुर शास्त्री बैलगाड़ी से प्रचार कर इलाहाबाद के विधायक बने थे.
- नार्वे में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया.