एकमा में दो दिनों में पांच हजार किशोरों को टीका.
श्रीनारद मीडिया,सागर कुमार,रसूलपुर/एकमा,सारण
एकमा प्रखंड के सभी 16 हाईस्कूलों में दो दिनों में करीब पांच हजार हजार छात्र छात्राओं को कोरोना का पहला टीका पड़ा।हेल्थ मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि सबसे अधिक एकमा व योगिया हाईस्कूलों में उल्खेनीय संख्या रही।एकमा में पांच सौ व योगिया हाईस्कूल में भी करीब पांच सौ छात्र छात्राओं के टीके पड़े।इस तरह प्रखंड के कुल 16 हाईस्कूलों में अब तक करीब पांच हजार छात्र छात्राओं को टीके पड़े।जो काफी संतोष जनक है।
योगिया के प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव ने बताया छात्रों के लिए स्कूल बंद होने के बावजूद व्यक्तिगत संपर्क कर छात्र छात्राओं को सूचना देकर टीके लगवाये गये।इस दौरान कुछ बाकी शिक्षकों को भी टीके मिले।इस दौरान विद्यालय के हेमास्टरों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। शिक्षक उमेश पांडेय ,रामेश्वर गोप, लाइब्रेरियन कर्पूरी ठाकुर आदि ने मेडिकल टीम का सहयोग किया।
- यह भी पढ़े……
- शरद का दर्द बना रामनगर का टिकट लंकाकाण्ड.
- रसूलपुर के मोबाइल इंजीनियर चप्पू ने बर्थ डे पर मित्रों को शराब न पीने का दिलाया संकल्प.
- सिधवलिया प्रखण्ड की खबरें….
- उच्च शिक्षण संस्थानों में भी लागू होगी विद्यांजलि योजना.
- लालबहादुर शास्त्री बैलगाड़ी से प्रचार कर इलाहाबाद के विधायक बने थे.