पुलिस को मुंह चिढ़ाते हुए अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर एक लाख 23 हजार रुपये की हुई लूट.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में हसनपुरा प्रखण्ड के सहुली पंचायत के फलदूधिया के समीप मंगलवार को एक फिर अज्ञात बदमाशों ने पुलिस को मुंह चिढाते हुए एसबीआई सीएसपी कर्मी का पिस्टल के बल पर एक लाख 23 हजार रुपये की लूट का अंजाम देकर बड़े ही आसानी से भागने में सफल रहे।
इस बाबत सीएसपी संचालक इरशाद हुसैन ने बताया कि गोपालपुर स्थित एसबीआई के शाखा से मेरे कर्मी अनिल कुमार यादव व एक अन्य व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक से पैसा निकाल कर हसनपुरा को आ रहे थे कि इसी बीच सहुली टोला फलदूधिया के समीप अपाची पर सवार दो की संख्या में बादमाशो ने बाइक रुकवाकर पिस्टल के बल पर 1 लाख 23 हजार रुपये लूटकर बड़े ही आसानी से सिवान के तरफ भागने में सफल रहे।
लूट की घटना का सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना व एमएच नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुच जाँच पड़ताल में जुट गए।वही ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा कि पुलिस की विफलता के कारण आये दिन लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस अपराधियो को पकड़ने मव नाकाम साबित हो रही है।
- यह भी पढ़े…..
- शास्त्री जी सादगी के प्रतीक थे,कैसे?
- क्या हिंदी समृद्ध और सशक्त भाषा है?
- बिहार के 21 हजार एक्टिव केस में 11000 से अधिक केवल पटना में , इन 5 जिलों की संक्रमण दर सबसे अधिक.
- नवनिर्मित कब्रिस्तान के गुम्बद को शरारती तत्वो ने तोड़ा.