एस सी एस टी कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला.
थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी , चालक गम्भीर रेफर.
घटना महराजगंज थाना के पटे ढा गांव की , तीन गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया,एम.सुवर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान.
एस सी एस टी एक्ट के फरार अभियुक्त महराजगंज थाना के पटेढा निवासी गोलू शाही को गिरफ्तार करने गई भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पर अभियुक्त के परिजनों ने घर के छत से वार कर दिया । जिससे थानाध्यक्ष पंकज कुमार , प्रशिक्षु दरोगा चांदनी कुमारी , ए एस आई अफताब आलम , होमगार्ड के सिपाही रमाशंकर यादव , मजीद शाह तथा पुलिस गाड़ी के चालक अरविंद कुमार घायल हो गए । सभी घायलों का उपचार भगवानपुर सी एच सी में किया गया । पुलिस गाड़ी के चालक अरविंद कुमार को गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भगवानपुर थाना कांड संख्या 203 / 020 दिनांक 21 . 8 . 020 के फरार अभियुक्तों महराजगंज थाना क्षेत्र के पटे ढा निवासी गोलू शाही के घर पर होने के सूचना पर गिरफ्तार करने के लिए महराजगंज थाना के एस आई ज्ञान प्रकाश के साथ सोमवार के लगभग 12 बजे रात्रि में छापेमारी की गई । पुलिस के पहुंचने की सूचना पर गोलू शाही के परिजन बिना समय गवाएं घर के छत से इंट पत्थर से हमला कर दिया।
जिससे भगवानपुर के सभी पुलिस कर्मी जख्मी हो गए, उन्होंने बताया कि चालक अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए । बाकी सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को हलकी चोट आई । उन्होंने बताया कि पत्थराव में होमगार्ड के जवान रमाशंकर यादव सिपाही संख्या 5310 का राइफल का बट टूट गया ।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद जख्मी पुलिस भागने के बजाय अभियुक्त के घर का घेराव कर लिया एवं जब महराजगंज एवं भगवानपुर पुलिस पर्याप्त संख्या में पहुंची तो एक बार फिर से गिरफ्तारी का प्रयास किया गया । जिसमे फरार अभियुक्त गोलू शाही के अलावा पुलिस पर हमला करने वाले उसके पिता सुलाखन शाही तथा पलक शाही को गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी पुलिस को ग्रामीणों का बहुत ही सहयोग मिला । ग्रामीणों ने हर संभव मदद की ।
- यह भी पढ़े……
- पुलिस को मुंह चिढ़ाते हुए अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर एक लाख 23 हजार रुपये की हुई लूट.
- शास्त्री जी सादगी के प्रतीक थे,कैसे?
- क्या हिंदी समृद्ध और सशक्त भाषा है?
- बिहार के 21 हजार एक्टिव केस में 11000 से अधिक केवल पटना में , इन 5 जिलों की संक्रमण दर सबसे अधिक.