Breaking

सीवान में  हथियार के बल पर 1.23 लाख की लूट

सीवान में  हथियार के बल पर 1.23 लाख की लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घटना हुसैनगंज थाना के सहुली गांव के समीप की

दो थाने के पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में कर रही थी वाहन जांच, फिर भी अपराधी हथियार लेकर किए प्रवेश

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा (सीवान)

हसनपुरा (सीवान) सिसवन सीवान मुख्य पथ एसएच-89 व सहुली स्थित ताज ईंट उद्योग के समीप मंगलवार की दोपहर 2 बजे बादमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी से 1 लाख 23 हजार की लूट की घटना का अंजाम दिया है।

सीएसपी कर्मी अनिल कुमार यादव गोपालपुर स्थित एसबीआई शाखा से पैसे लेकर अरंडा सीएसपी लौट रहे थे। तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने उक्त स्थल पर पिस्टल दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर सीवान की दिशा की ओर भाग निकले। बदमाशों ने अपना-अपना मूंह शॉल से ढ़ंके हुए थे। सभी की उम्र करीब 20 से 22 होगी। लूट की सूचना कर्मियों ने सीएसपी संचालक इरशाद अहमद को दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

आश्चर्य की बात है कि सीवान सिसवन मुख्य पथ पर अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। एक तरफ एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था, तो दूसरे छोर पर हुसैनगंज पुलिस वाहन जांच कर रही थी। बावजूद अपराधियों ने उक्त स्थल पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया है।

लगातार हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत

सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर रजनपुरा से लेकर सहुली तक हो रही लगातार लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। या यूं कहे कि यह मार्ग बदमाशों के लिए सेफ जोन बन गया है। 10 दिनों के अंदर बदमाशों ने इस मुख्य पथ पर आधा दर्जन लोगों से दिन दहाड़े लूट के घटनाओं का अंजाम दिया है।

जिस तरह बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में दोनों थाने की पुलिस की लापरवाही व शिथिलता नजर देखी जा रही है। एमएच नगर व हुसैनगंज थाने की पुलिस हाथ पर हाथ रख थाने में दिन काट रही है। और अपराधी घटना को अंजाम दे चलते जा रहे है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!