अपने देश में भी हैं करियर काउंसलर के अच्छे अवसर,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उच्च शिक्षा और करियर के बेहतर अवसरों की तलाश ज्यादातर युवाओं को होती है। हालांकि आज के आनलाइन दौर के बावजूद उन्हें इस बारे में अपने लिए उपयुक्त जानकारी हासिल करने में परेशानी होती है।
यह प्रशंसनीय है कि आप विदेश से उच्च शिक्षा लेने वाले अपने बेटे के लिए भारत में अच्छे अवसर के बारे में जानना चाहते हैं। दरअसल, पेट्रोलियम सेक्टर में भारत में सरकारी और निजी सेक्टर दोनों में अच्छी संभावनाएं हैं। अपने देश में ओएनजीसी, गेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, गेल जैसी सरकारी क्षेत्र की कंपनियां में शोध, रिफाइनरी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे योग्य युवाओं की भर्ती नियमित रूप से होती रहती है।
इसके लिए ये कंपनियां समय-समय पर विज्ञापन भी जारी करती हैं। इन कंपनियों के पोर्टल पर जाकर भी वांछित जानकारी प्राप्त की जा सकती है और वहां करियर सेक्शन में जाकर आवेदन किया जा सकता है। निजी क्षेत्र में भी पेट्रोलियम एवं गैस रिसर्च के क्षेत्र में काम कर रही रिलायंस, एस्सार कंपनियों में अच्दे पैकेज वाले अवसर मिल सकते हैं, जिसके लिए उनकी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
-मेरी रुचि आर्ट्स विषयों में है। इसमें अच्छा स्कूल न मिलने के कारण मैं 11वीं की पढ़ाई घर से ही कर रही हूं। क्या मुझे 12वीं सीबीएसई बोर्ड के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन करनी चाहिए? मैं बीएएलएलबी करके जज बनने की तैयारी करना चाहती हूं। कृपया मार्गदर्शन करें।
यदि आप अपनी रुचि के विषयों की पढ़ाई उत्साह के साथ कर पा रही हैं, तो कोचिंग करना कतई जरूरी नहीं है। हां, इतना जरूर है कि आप बारहवीं के लिए चुने जाने विषयों की तैयारी सीबीएसई के सिलेबस के अनुसार करें। पढ़ाई और रिवीजन के साथ प्रश्नों को लिखकर हल करते रहने का नियमित अभ्यास भी करें। इससे परीक्षा के दौरान आपको बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
-मैं अभी बीए फर्स्ट ईयर (हिस्ट्री ऑनर्स) में हूं। सिविल सेवा में करियर बनाना चाहता हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि सिविल सेवा के अलावा मेरे लिए और क्या विकल्प हो सकते हैं? मैं इसे बैकअप प्लान/प्लान-बी के रूप में लेकर चलना चाहता हूं।
यह अच्छी बात है कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते आप बैकअप प्लान लेकर चलना चाहते हैं। आप सिविल सेवा परीक्षा के साथ-साथ इससे मिलती-जुलती परीक्षाओं के बारे में भी सोच सकते हैं। ज्यादातर राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा (राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) का पैटर्न भी संघीय सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही होता है। ऐसे में आप अपने राज्य और पड़ोसी राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, यदि अध्यापन में रुचि हो, तो एजुकेशन सेक्टर को भी विकल्प के रूप में देख सकते हैं। आप अपनी रुचि के अनुसार एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं पर भी गौर कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े…….
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड मरीजों की डिस्चार्ज नीति में किया बदलाव.
- पुर्तगालियों ने मसालों के बहाने भारत में की थी एक बड़ी लूट.
- स्वामी जी वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति आ आध्यात्मिक धारा के स्थापित कइनी ।
- सीवान के जे० आर० कान्वेंट, दोन विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर शिक्षकों व छात्रों ने लिया शपथ.