मशरक की खबरें ः  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में एंबुलेंस खराब, मरीज हो रहे परेशान

मशरक की खबरें ः  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में एंबुलेंस खराब, मरीज हो रहे परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक सारण (बिहार)

कोरोना महामारी के नये वेरियंट्स ओमीक्रान के दौर में प्रतिदिन नये नये मरीज संक्रमित हो रहे हैं। वही स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सरकार चाहें जितनी भी कवायद कर लें, लेकिन अधिकारियों की कार्य करने की नाकामी से सेवा बदहाल हो जा रही है। मरीजों की आवाजाही के लिए प्रतिदिन एंबुलेंस की आवश्यकता रहती है। लेकिन सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल यह है के अस्पताल में एक एंबुलेंस है। वह भी बुधवार को खराब पड़ी हुई है।जिससे मरीजों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने बताया की एंबुलेंस का टायर क्षतिग्रस्त होने की वजह से एम्बुलेंस सेवा ठप्प हैं सुचना अधिकारियों को दे दी गई है। ऐसे में सवाल ये उठता है, इतने विकराल महामारी में भी प्रशासन द्वारा एंबुलेंस की सदृढ़ व्यवस्था अस्पताल के लिए क्यों नहीं की गई क्या मरीजों की जान से खिलवाड़ जनप्रतिनिधियों को नहीं दिख रहा है। वही डिलेवरी के लिए आयी महिलाओं ने एम्बुलेंस सेवा ठप्प रहने के कारण ऑटो भाड़े कर घर जाने पर नाराजगी जताई। आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस सेवा ठप्प हैं यह अस्पताल प्रशासन का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यह अस्पताल छपरा सीवान गोपालगंज के सीमा पर अवस्थित है वही दो हाईवे सड़क भी यही से गुजरती है वही प्रस्तावित राम जानकी पथ भी इसी के क्षेत्र से गुजर रही है जिसके चलते यहा आम मरीज और सड़क दुघर्टना में घायल मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है तब भी यहा स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ नही रहना बड़ी लापरवाही हैं।

 

मशरक में विभिन्न स्थानों पर चला मास्क चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक सारण (बिहार)

कोरोना वायरस के नये वेरियंट्स ओमीक्रान की बढ़ती लहर तथा लोगों द्वारा वायरस को लेकर बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए मशरक थाना पुलिस ने अंचल प्रशासन के द्वारा हाट बाजार, चौक -चौराहे एवं विभिन्न सड़कों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । थाना क्षेत्र के बंसोही,गोढना की सड़क पर वाहनों को रोककर जांच की गई। मास्क नहीं पाने वाले वाहन चालक से जुर्माना वसूला गया। मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई ।इस चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार और राजस्व अधिकारी श्वेता श्री सशस्त्र पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग चला रहे थें । सड़कों पर चलने वाली निजी वाहन एवं सवारी गाड़ी को रोक कर मास्क जांच की गई मास्क नहीं पहने वाली गाड़ी चालक को सही जानकारी दें जुर्माना वसूला गया वहीं सवारी गाड़ी में बैठे पैसेंजरों से भी जुर्माना वसूला गया। राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि ग्रामीण हाट बाजार चौक चौराहा पर लगने वाले दुकान व दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच कोरोना को लेकर दी गई गाइडलाइन के अनुसार दूरी एवं मास्क तथा सैनिटाइजर आदि का प्रयोग हो रहा है कि नहीं इसका भी जांच की जा रही है। जो दुकानदार पालन नहीं करेंगे उस पर कार्रवाई भी होगी ।वही रात्रि में नाइट कफ्यू लगाई गई है जिसका सभी को पालन करना है इसकी चेतावनी दी गई।

 

एक्सीडेंट के बाद तड़़पते रहे तीन युवक‚ किसी ने नहीं की मदद, गश्ती पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक सारण (बिहार)3


मशरक पुलिस के जवानों ने सरकारी काम से इतर मानवता का कर्तव्य निभाकर नया मिसाल पेश किया है। मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है।मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास मंगलवार की रात सड़़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक और पैदल ट्रक का टायर लेकर रिपेयर करवाने जा रहा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जो रात्रि का समय होने से तीनों घायल मौके पर ही काफी देर तक पड़े़ रहे और मदद के इंतजार में तड़़पते रहे। जब इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष राजेश को मिली तो थानाध्यक्ष ने गश्ती दल जमादार देवनन्दन राम को सुचना दी और गश्ती दल तुरंत कुछ ही मिनटों में घटना की जगह पर पहुंच गए और तीनों युवकों को पुलिस की गश्ती गाड़ी में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में बाइक सवार मशरक थाना क्षेत्र के अरना बाबू के छपिया गांव निवासी गणेश ठाकुर के दो पुत्र 25 वर्षीय लक्ष्मण ठाकुर,27 वर्षीय कृष्णा ठाकुर और खलासी बेगूसराय जिले के खातुपुर थाना क्षेत्र के सुरजाभाड़ गांव निवासी कामदेव शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, मशरक छपरा एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास ट्रक टायर पंचर रिपेयर करवाने जा रहे खलासी को अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। इस हादसे के कुछ देर बार इसी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की नजर इन पर पड़ी जो हादसे की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आम लोगों से अपील किया कि सड़क पर अगर कोई व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ है तो तुंरत उसकी मदद करनी चाहिए, ताकि शख्स की जान बचाई जा सके।वही घायल को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराएं या तुरंत पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी देनी चाहिए। पुलिस की मदद करें और देश का सच्चा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।

 

मशरक डाकघर में दो दिनों से लिंक फेल, लोगों को हो रही परेशानी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक सारण (बिहार)

मशरक (सारण) एक तरफ केन्द्र सरकार डाकघर को बैक जैसी शक्ति प्रदान कर गांवों में आम आदमी तक डाकघर की सेवा पहुंचाना चाहता है वही सारण के मशरक डाकघर में दो दिनों से लिंक फेल होने के कारण उपभोक्ताओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। लिंक बाधित रहने से डाक घर आने वाले उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ रहा। लिंक फेल होने की वजह से डाकघर में सारा काम ठप पड़ा हुआ है और यहां जमा, निकासी, रजिस्ट्री सहित अन्य काम से आने वाले ग्राहक मायूस होकर लौट रहे हैं।डाकघर रुपये जमा निकासी कराने आए उपभोक्ताओं का कहना है कि हमलोग कल से ही डाकघर आ रहे हैं लेकिन लेकिन यहां लिंक फेल होने के कारण काम नही हो पा रहा है, जिससे हमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। निकासी करने आएं ग्राहक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेतों में यूरिया खाद डालने के लिए रूपये निकालने के लिए दो दिनों से लिंक बाधित रहने पर दौड़ लगा रहा हूं।

यह भी पढ़े

श्याम साईं बीएड काॅलेज में पौधा रोपण कर मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती

सदर प्रखंड के मूसेपुर में दो सौ पच्चास गरीब और असहायो के बीच कंबल का वितरण किया गया

शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि विसंगति सुधार कर हो वेतन निर्धारण : सुजीत कुमार

वर्चुअल रैली क्या होती है? इसका क्या भविष्य है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!