भगवानपुर हाट की खबरें ः  मुकेश बने प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष तसलीमा उपाध्यक्ष

भगवानपुर हाट की खबरें ः  मुकेश बने प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष तसलीमा उपाध्यक्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)


भगवानपुर हाट प्रखंड सरपंच संघ का चुनाव भगवानपुर कालेज परिसर में बुधवार को हुआ ।
जिसमे सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष ग्राम कचहरी सहस रां व के सरपंच मुकेश कुमार सिंह को
चूना गया । उपाध्यक्ष सोंधानी ग्राम कचहरी के सरपंच तसलीमा बीबी बनी । सचिव बंसोही के
शारदा देवी , शंकरपुर के मानसा देवी को सह सचिव , कोषाध्यक्ष महमदपुर जे बृज कुमार प्रसाद , बिलासपुर के मिंता देवी को सह कोषाध्यक्ष चुना गया । बैठक में मुकेश कुमार सिंह , तसलीमा बीबी , बृज कुमार प्रसाद , करुणा कांत सिंह , मनसा देवी , देवांती देवी , रंजीत कुमार ,
हरि किशोर महतो , सुनीता देवी , जनक देव यादव , शारदा देवी , दौलतिया देवी , मिंता देवी
आदि सरपंच उपस्थित थे ।

 

महिला को प्रताड़ित करने पर पति सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

थाना क्षेत्र के सहसराँव गांव के ध्रुपनाथ सिंह की पुत्री दुर्गावती देवी ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढा गांव के अपने पति बबलू शाही,ससुर बलिराम शाही,भसुर राजू शाही सहित पांच के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से बाहर करने का आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

कोरोना की चपेट में आया थाना, चार पुलिस पदाधिकारी सहित छह संक्रमित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई जांच में थाना के तीन पुलिस पदाधिकारी व होमगार्ड का एक जवान संक्रमित पाया गया। इसमें प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार, एएसआई शशिभूषण कुमार, सुजीत कुमार पासवान एवं होमगार्ड के जवान रविन्द्र यादव शामिल हैं। वहीं प्रखंड मुख्यालय के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कुंदन निशाकर भी संक्रमित हो गए हैं। वहीं पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र उपाध्याय उर्फ डलडल बाबा भी एंटीजेन जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह से चार दिनों में संक्रमितों की संख्या सोलह हो गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों को डॉ अनिल कुमार ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है तथा सभी आवश्यक दवा भी दी है ।

 

मलमलिया में मास्क जांच अभियान चलाकर 16 लोगों से 800 रुपया फाइन वसूले गए
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

प्रखंड क्षेत्र के मलमलिया चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों लोगों से ऑन द स्पॉट फाइन वसूला गया। बीडीओ डॉ. कुंदन के निर्देश पर जीविका के बीपीएम ईश्वरचन्द्र कुशवाहा, एएसआई सी पी पासवान ने पुलिस बलों के
साथ बिना मास्क पहने सड़क पर चलने वाले लोगों से फाइन वसूला। चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने बाहर निकले सोलह लोगों से आठ सौ रुपये फाइन वसूले गए । साथ हीं उन्हें मास्क लगाने की चेतावनी दी गई। उन्हें कहा गया कि बिना आवश्यकता पर घर से बाहर नहीं निकलें।

 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के 160 लाभुकों के विरूद्ध प्राथमिकी एवं नीलाम पत्र दायर करने में जुटा प्रशासन
पूर्व में सभी के विरूद्ध उजला एवं लाल नोटिस हो चुका है जारी
राशि लेने के बावजूद नहीं बनाया घर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के 160 लाभुकों के विरूद्ध प्राथमिकी एवं नीलाम पत्र दायर करने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। बीड़ी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रधानमंत्री
आवास योजना में वित्तीय वर्ष 016 . 017 , 017 . 018 एवं 019 . 020 में कुल 160 लभार्थियो द्वारा प्रथम एवं दूसरी किस्त प्राप्त करने के बावजूद भी अब तक आवास पूर्ण नहीं कराया गया है । इसे लेकर करीब छ माह पूर्व इन सभी लाभुकों को उजला तथा लाल नोटिस जारी कर तीन माह के अंदर आवास निर्माण कार्य पूरा करने के हिदायत दी गई थी लेकिन उक्त
नोटिस मिलने के बाद भी निर्धारित अवधि में आवास निर्माण कार्य पूरा करने में उनके द्वारा रुचि नहीं दिखाई गई, जो एक गंभीर मामला है । उन्होंने कहा कि इन सभी 160 लाभार्थियों के यहां लाउड स्पीकर से प्रचार कर आवास पूरा नहीं करने पर सरकारी राशि गबन का प्राथमिकी दर्ज करते हुए बिहार बंगाल वसूली अधिनियम 1890 के तहत नीलाम पत्र दायर करने हेतु सक्षम पदाधिकारी को लिखा जाएगा । उन्होंने कहा कि इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव स्तर से भी संज्ञान लिया गया है ।

यह भी पढ़े

होम आइसोलेशन में भर्ती कोरोना मरीजों की हिट एप के माध्यम से होगी निगरानी

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध इलाज के दौरान दम तोड़ा

कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

भारत का अप्रतिम सौंदर्य स्वामी विवेकानंद से सामने प्रकट हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!