पंचदेवरी में 200 लोगों को बिजली विभाग ने थमाया लाल नोटिस
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक, पंचदेवरी गोपालगंज (बिहार) पंचदेवरी प्रखंड में पहली बार बिजली विभाग ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है। 200 लोगों को लाल नोटिस दिया है, तो वहीं 40 लोगों का कनेक्शन भी काटा है। जिसके बाद बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। बड़े बकायेदारों को कार्रवाई की चिंता सताने लगी है। स्थानीय जेई अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पंचदेवरी प्रखंड के मझवलिया, सेमरिया, खालगांव, भगवानपुर, कोईसा, बनकटिया, मगहिया, महुअवा, सिकटिया पंचायत में दो सौ से अधिक लोगों को लाल नोटिस दिया गया है। वहीं 40 लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दो हजार रुपये बकाए वाले लोगों को लाल नोटिस लाल देने का आदेश है। लेकिन पंचदेवरी में पांच हजार से ऊपर वाले लोगों को अभी दिया गया है। बार-बार आग्रह के बाद भी 40 लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है। जिसको लेकर उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। अगर एक पखवाड़े के अंदर बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे। तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के लिए जिला को पत्र लिखा जाएगा। उनकी संपत्ति से बिजली बिल की वसूली होगी। उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपये से ऊपर वाले बकाए बिल वाले लोगों पर पहले कार्रवाई हो रही है। इसके बाद 2000 से 5000 के बीच के लोगों पर कार्रवाई होगी इधर बिजली विभाग के कार्रवाई के बाद बड़े बकायेदारों की नींद उड़ गई है।