वृद्ध से धोखाधड़ी कर जमीन लिखाने को लेकर पुत्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के तख्त गांव निवासी 63 वर्षीय धर्मदेव महतो को पड़ोसी द्वारा बाइक पर बिठा रजिस्ट्री कार्यालय मशरक ले जाकर धोखा से 1 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिया गया।
जमीन रजिस्ट्री के बाद बगैर एकरार किए वृद्ध किसी तरह भाग कर घर लौट अपने पुत्र को सारी बात बताई । सूचना मिलते ही वृद्ध का पुत्र मोतीलाल महतो पिता को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय पहुँचे लेकिन वहां से सभी जा चुके थे ।
हालांकि वहां जानकारी मिली कि जमीन की रजिस्ट्री 3 लाख का दस्तावेज बना धोखा से करा लिया गया है । फिर पिता संग मशरक पुलिस के पास पहुँच पुत्र ने न्याय की गुहार लगाते हुए पड़ोसी टूना महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराया।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः मुकेश बने प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष तसलीमा उपाध्यक्ष
भारतीय प्रवासी समुदाय की क्या स्थिति है?
पंचदेवरी में 200 लोगों को बिजली विभाग ने थमाया लाल नोटिस