बीकानेर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरीं,यात्रियों के हताहत होने की आशंका.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी स्थित दोमहनी के पास गुरुवार शाम को पांच बजे के करीब बीकानेर एक्सप्रेस की चार से पांच बोगियां बेपटरी हो गईं। इस दौरान दो बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस ट्रेन हादसे में कई यात्रियों के हताहत व घायल होने की आशंका है। यात्रियों की मानें तो दुर्घटना के समय ट्रेन की गति अधिक थी। इधर, हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन मौके पर अंधेरा होने के कारण काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
एएनआइ के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। एक यात्री ने बताया कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के दो-चार डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे देश में हो चुके हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है।
- यह भी पढ़े……
- सात दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए डीपीएम स्वास्थ्य
- हैदराबाद में आचार्य रामनुजाचार्य की सबसे बड़ी प्रतिमा 100 करोड़ में तैयार हुई , पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1400 करोड़
- माले नेता के निधन पर जीरादेई विधायक ने जताया शोक
- 50 एकड़ जमीन बेची, 8 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी, कोरोना से नहीं बची किसान की जान