दंगसी महंथ सत्यदेव दास गरीबों के बीच कम्बल बांट पेश कर रहे मानवता की मिशाल
श्रीनारद मीडिया‚ बरौली‚ गोपालगंज (बिहार)
बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्डन्तर्गत दंगसी गांव स्थित सतनाम मठ के मठाधीस महंथ सत्यदेव दास गरीब-असहाय लोगों के बीच कम्बल बांट मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। गुरुवार को बरौली प्लस टू स्कूल में कैम्प लगाकर नगर परिषद क्षेत्र के 10 हजार से अधिक ग़रीबों के बीच उनके द्वारा कम्बल बांटा गया।
पिछले एक सप्ताह से वितरण कार्यक्रम चल रहा है। अब तक मांझा गढ़ व बरौली प्रखंड के बतरदेह, देवापुर, पकड़िया, नवादा, पुरैना समेत कई पंचायतों के हजारों गरीब व असहायों को बाबा के द्वारा कम्बल दिया जा चुका है। महंथ ने बताया कि बरौली विधान सभा के सभी पंचायतों व नगर परिषद के तमाम वार्डो के 50 हजार से अधिक निहायत गरीब-असहायों को कम्बल बांटने की योजना है।
मास्क का भी किया जा रहा वितरण
कैम्प में पहुंच रहे लोगों के बीच कोविड गाइडलाइन के तहत सबसे पहले मास्क का वितरण किया जा रहा। उसके बाद कम्बल वितरण किया जा रहा। कम्बल व मास्क पाकर गरीब खुश होकर अपने अपने घरों को लौट रहे है। महंथ ने बताया कि आगे भी ये कार्यक्रम चलता रहेगा। साथ ही गरीबों के सहायतार्थ कई अन्य कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
चुनाव के दौर में दल क्यों बदलते हैं नेता?
कांग्रेस ने जारी की 125 प्रत्याशियों की पहली सूची.
पाक पासपोर्ट है दुनिया में चौथा सबसे खराब,कैसे?
बीकानेर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरीं,यात्रियों के हताहत होने की आशंका.