सारण पुलिस नहीं पहुंचती तो कुछ ही मिनटों में सूरज की हो जाती हत्या
अपहरण के चार घंटे बाद अपहृत किशोर बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
अपने माता पिता के साथ अपहृत किशोर सूरज कुमार ठाकुर
अपहरण के चार घंटे के भीतर रसूलपुर पुलिस ने एक अपहृत छात्र को बरामद कर लिया।पुलिस और परिजनों की मानें तो कुछ ही घंटें में अपहृत किशोर की हत्या करने की तैयारी थी।पुलिस ने बताया कि बुधवार की संध्या रसूलपुर चट्टी से कोचिंग कर घर लौट रहे अपहृत किशोर को पुलिस ने असहनी गांव स्थित बगीचे से बरामद कर लिया वहीं अपहरण कर्ता चचेरे भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य युवक को भी हिरासत में ले लिया।
अपहृत किशोर रसूलपुर थाना क्षेत्र के टोले रंगलाल गांव निवासी मन्टू ठाकुर का 12वर्षीय पुत्र सुरज कुमार ठाकुर बताया जाता है जो राजकीय बुनियादी विद्यालय रसूलपुर में वर्ग सात में पठन पाठन कर्ता है जबकि पिता रसूलपुर चट्टी स्थित सैलून चलाते हैं ।हर रोज की तरह स्कुल से छूटने के बाद किशोर रसूलपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग कर पिता से पैसे लेकर सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था तभी उसके चचेरे भाई अरविंद कुमार ठाकुर ने उसे बहला फुसलाकर बाईक पर लेकर चला गयाǃ
देर शाम तक जब सुरज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करते थाना पहुंचकर नामजद आवेदन दिया फिर रसूलपुर चट्टी पहुँचे जहाँ देर शाम बाईक से लौट रहे अपहरण कर्ता अरविंद को पश्चिम से आते देख परिजनों ने घेर लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,जहाँ पुलिस के समक्ष अपहरण कर्ता ने सुरज को हत्या करने की नीयत से अपहरण की बात स्वीकार किया तत्पश्चात पुलिस ने अपहरण कर्ता के निशानदेही पर अपहृत किशोर को असहनी गांव स्थित बगीचे से बरामद कर लिया इस संबंध में पुलिस ने खजुहान गांव निवासी बिनोद यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिसे पुलिस गवाह के रूप में पेश करेगी जबकि अपहरण कर्ता के बयान पर एक अन्य युवक की गिरफ्तारी में जूट गयी है।
यह भी पढ़े
दंगसी महंथ सत्यदेव दास गरीबों के बीच कम्बल बांट पेश कर रहे मानवता की मिशाल
चुनाव के दौर में दल क्यों बदलते हैं नेता?
कांग्रेस ने जारी की 125 प्रत्याशियों की पहली सूची.
पाक पासपोर्ट है दुनिया में चौथा सबसे खराब,कैसे?
बीकानेर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरीं,यात्रियों के हताहत होने की आशंका.