Breaking

किसान का बेटा संतोष ने यूपीएसी ट्रेड परीक्षा में प्राप्त किया 17वा रैंक, जिले का नाम किया रौशन

किसान का बेटा संतोष ने यूपीएसी ट्रेड परीक्षा में प्राप्त किया 17वा रैंक, जिले का नाम किया रौशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के गोरेयाकोठी  प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी किसान  जगजीतन प्रसाद का  पुत्र  संतोष कुमार ने   यूपीएसी द्वारा आयोजित ट्रेडमार्क परीक्षा में ऑल इंडिया स्‍तर पर 17 वां  रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

बताते चले कि संतोष कुमार तपीी प्रसाद उच्च विद्यालय भिठ्ठी से दसवीं की परीक्षा पास किया। उसके बाद सिमांत गांधी इंटर कॉलेज हुसेपुर से 12वीं की परीक्षा पास किया। संतोष   एलएलबी और एलएलएम बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय से किया। यही नहीं संतोष कुमार कुशवाहा ने जेआरएफ नेट की परीक्षा पास कर ली और आगे भी पढ़ाई को जारी रखा।

इसी दौरान संतोष ने यूपीएसी के तहत होने वाले ट्रेडमार्क परीक्षा में शामिल हुआ। 13 जनवरी 2022 को जब इनको ऑल इंडिया रैंक 17 मिला तो संतोष खुशी से झूम उठे और इसकी जानकारी अपने किसान पिता जगजीतन प्रसाद कुशवाहा को दी।

बता दें कि संतोष कुमार कुशवाहा से एक बड़े भाई और एक बड़ी बहन  हैं। इनके इस सफलता से पिता जगजीतन प्रसाद कुशवाहा  ने बताया की संतोष शुरू से ही पढ़ने में काफी मेहनत करता था। गांव की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बनारस चला गया, उसके बाद दिल्ली रह कर आगे की पढ़ाई करने लगा।

मुझे यह विश्वास था कि मेरा पुत्र एक दिन घर परिवार का नाम रोशन करेगा। इस सफलता पर विदेश में रह रहे बड़े भाई मुन्ना कुमार,  बड़ी बहन रीता कुमारी  ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त किया है।

यह भी पढ़े

पंचदेवरी में चलाया गया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना

भोजपुरी जंक्शन के भेंट स्वीकार करीं, भोजपुरी के 101 दिवंगत साहित्य सेवी—मनोज भावुक

कोरोना काल में एम्बुलेंस से अस्पताल आने- जाने का किराया हुआ निर्धारित

20 लाख के करीब पहुंचा जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

मशरक की खबरें ः  भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिखित पत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की  किया मांग

Leave a Reply

error: Content is protected !!