भाजपा नेता हत्याकांड में संतोष सिंह की हुई गिरफ्तारी, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
हत्याकांड के आरोपियों के गिरफ्तरीह के लिए एसपी पहुंचे बड़हरिया
प्रेमप्रसंग में हो रही शादी में सहमति प्रदान करना बीजेपी नेता को महंगा पड़ा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में बुधवार की सुबह भाजपा नेता सह डीलर जनार्दन सिंह की हत्या के दूसरे दिन हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
वहीं हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है। साथ ही, हत्या के विभिन्न पहुलओं पर पुलिस प्रशासन रणनीति बनाने में जुटा है। इस सिलसिले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा और महाराज गंज एसडीपीओ पौलस्त कुमार गुरुवार की देर शाम बड़हरिया थाना पहुंचे।
इस मौके पर एसपी श्री सिन्हा, एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार और बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने आपस में बीजेपी नेता हत्याकांड को लेकर घटों चर्चा की। पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हत्या कांड अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की रणनीति तय कर छापेमारी तेज कर दी गई है।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बीजेपी हत्याकांड के उद्भेदन करते हुए बताया कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त जीबी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लाल गढ़ निवासी सन्तोष सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है।
प्रेमप्रसंग में हो रही शादी में सहमति प्रदान करना बीजेपी नेता को महंगा पड़ा। आपसी दुश्मनी को लेकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी गयी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लाइनर संतोष सिंह से हुई पूछताछ के बाद जिन अभियुक्तों का नाम उभर कर सामने आया है, उनकी गिरफ्तरी के लिए सघन छापेमारी जारी है। बताया कि एक दो दिन में बीजेपी नेता की हत्या में संलिप्त तमाम आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
यह भी पढ़े
किसान का बेटा संतोष ने यूपीएसी ट्रेड परीक्षा में प्राप्त किया 17वा रैंक, जिले का नाम किया रौशन
दयाप्रकाश पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करें सरकार
पंचदेवरी में चलाया गया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना